Ambani-Adani हट गए पीछे, अब इस दिग्गज को कौन खरीदेगा

भारत के दो सबसे बड़े समूह रिलायंस रिटेल और अडानी ग्रुप ने फ्यूचर रिटेल के लिए फाइनल बिडिंग प्रोसेस में दिलचस्पी नहीं दिखाई है। अन्य 6 कम मशहूर कंपनियों ने इसके लिए बोली लगाई है।

फ्चूयर रिटेल की फाइनल बिडिंग प्रोसेस

मुख्य बातें
  • फ्चूयर रिटेल नहीं खरीदेंगे रिलायंस-अडानी ग्रुप
  • फाइनल बिडिंग प्रोसेस में हिस्सा नहीं लिया
  • 6 कम मशहूर कंपनियों ने इसके लिए बोली लगाई

Future Retail Bidding : गौतम अडानी (Gautam Adani) के अडानी ग्रुप (Adani Group) और मुकेश अंबानी (Mukesh Amabni) की रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) ने फ्यूचर रिटेल (Future Retail) की फाइनल बिडिंग प्रोसेस में हिस्सा नहीं लिया। फ्यूचर रिटेल के लिए बिडिंग के फाइनल राउंड में 6 कम मशहूर कंपनियों ने बोलियां लगाई हैं। रियल्टी फर्म स्पेस मंत्रा (Space Mantra) ने फ्यूचर रिटेल के लिए सबसे ऊंची बोली लगाई है। इसके अलावा पांच अन्य कंपनियों ने भी फ्यूचर रिटेल के कुछ पार्ट्स के लिए बोली लगाई है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

रिलायंस और अडानी ग्रुप ने नहीं दिखाई दिलचस्पी

संबंधित खबरें
End Of Feed