अंबानी ने खरीदी आलिया भट्ट की कंपनी, बच्चों के कपड़े बेच कमा लिए 150 करोड़

Reliance Retail & Ed-a-Mamma Joint Venture: एड-ए-मम्मा बच्चों के लिए क्लोथिंग रेंज की पेशकश करती है। इस ब्रांड की वैल्यू 150 करोड़ रु है। एड-ए-मम्मा में 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने पर रिलायंस रिटेल ने कहा कि यह कदम यंग जनरेशन के लिए जागरूक फैशन को बढ़ावा देने के लिए कंपनी का एक महत्वपूर्ण कदम है।

रिलायंस रिटेल ने खरीदी एड-ए-मम्मा की 51% हिस्सेदारी

मुख्य बातें
  • रिलायंस ने खरीदी एड-ए-मम्मा में 51% हिस्सेदारी
  • 150 करोड़ रु का है ये ब्रांड
  • 3 साल पहले हुई थी शुरुआत

Reliance Retail & Ed-a-Mamma Joint Venture: रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की सब्सिडियरी कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स (Reliance Retail Ventures) ने आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के क्लोथिंग कपड़ा ब्रांड एड-ए-मम्मा (Ed-a-Mamma) के साथ एक जॉइंट वेंचर बनाने का ऐलान किया है। जॉइंट वेंचर में रिलायंस रिटेल के पास 51% की बहुमत हिस्सेदारी होगी। दरअसल रिलायंस रिटेल का टार्गेट बच्चों और मैटरनिटी-वियर ब्रांड के सभी सेगमेंट में ग्रोथ हासिल करने का है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

ब्रांड को आगे बढ़ाया जाएगा

रिलायंस रिटेल ने कहा है कि वह एड-ए-मम्मा की फाउंडर और मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के साथ मिलकर काम करेगी और अपनी सब्सिडियरी कंपनी रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड के मजबूत मैनेजमेंट की मदद से कारोबार को आगे बढ़ाएगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed