Reliance Retail: रिलायंस रिटेल जमकर कर रही विस्तार, किराना स्टोर में नए सामान कराए उपलब्ध, लोकल बिक्री पर बढ़ाया फोकस

Reliance Retail: नई पहल के तहत रिलायंस रिटेल अब अपने स्टोर में बदलाव ला रही है और नॉन-फूड और सामान्य वस्तुओं के लिए अधिक व्यापार क्षेत्र अलॉट कर रही है। यह एक ऐसा सेगमेंट है, जो किराना और परिधान जैसे अन्य सेगमेंट्स की तुलना में अधिक मार्जिन देता है।

रिलायंस रिटेल कर रही विस्तार

मुख्य बातें
  • रिलायंस रिटेल कर रही विस्तार
  • किराना स्टोर में नए सामान आ रहे
  • लोकल बिक्री पर है फोकस

Reliance Retail: देश की सबसे बड़ी रिटेल कंपनी रिलायंस रिटेल ने मार्जिन में सुधार के लिए अपने किराना स्टोर में नॉन-फूड और सामान्य वस्तुओं के व्यापार क्षेत्र में लगभग 50 प्रतिशत की वृद्धि की है। उद्योग के एक अंदरूनी सूत्र ने बताया कि इस कदम से कंपनी अपने ई-कॉमर्स मंच जियोमार्ट के जरिये स्थानीय बिक्री को बढ़ावा देना चाहती है। रिटेल विक्रेता कंपनी जियोमार्ट के जरिये अपने स्मार्ट और स्मार्ट बाजार स्टोर को जोड़ रही है, जिससे उपभोक्ताओं को अधिक विविधता मिल रही है।

ये भी पढ़ें -

स्टोर में कर रही बदलाव

नई पहल के तहत रिलायंस रिटेल अब अपने स्टोर में बदलाव ला रही है और नॉन-फूड और सामान्य वस्तुओं के लिए अधिक व्यापार क्षेत्र अलॉट कर रही है। यह एक ऐसा सेगमेंट है, जो किराना और परिधान जैसे अन्य सेगमेंट्स की तुलना में अधिक मार्जिन देता है।

End Of Feed