Reliance Retail में KKR का 2,070 करोड़ रुपये निवेश का प्लान, कंपनी का बढ़ा वैल्यूएशन

Reliance Retail KKR investment: रिलायंस रिटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी कंपनी है। रिलायंस रिटेल का वैल्यूएशन इस इनवेस्टमेंट के 8.361 लाख करोड़ रुपये आंकी गई है।

KKR को इस निवेश के बदले रिलायंस रिटेल में 0.25 फीसदी अतिरिक्त हिस्सेदारी मिलेगी।

Reliance Retail KKR investment: ग्लोबल इनवेस्टमेंट फर्म केकेआर (KKR), रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (Reliance Retail Ventures Limited) में 2,069.50 करोड़ रुपये का और निवेश करेगी। रिलायंस रिटेल ने सोमवार 11 सितंबर को जारी एक बयान में यह जानकारी दी। KKR यह निवेश अपनी एक सहयोगी कंपनी के जरिए करेगी।

इसके साथ वैल्यूएशन 8.361 लाख करोड़ रुपये हुआ

रिलायंस रिटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी कंपनी है। रिलायंस रिटेल का वैल्यूएशन इस इनवेस्टमेंट के 8.361 लाख करोड़ रुपये आंकी गई है, जो इसे इक्विटी वैल्यूएशन के हिसाब से देश की 4 सबसे बड़ी कंपनियों में से एक बनाता है। बयान के मुताबिक, KKR को इस निवेश के बदले रिलायंस रिटेल में 0.25 फीसदी अतिरिक्त हिस्सेदारी मिलेगी। इसके साथ ही रिलायंस रिटेल में KKR की कुल हिस्सेदारी बढ़कर 1.42 फीसदी हो जाएगी। रिलायंस रिटेल में इससे पहले साल 2020 में KKR ने 5,550 करोड़ रुपये का निवेश किया था।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज