Reliance Retail जुटाएगी 29000 करोड़ रु, कई सॉवरेन वेल्थ फंड निवेश को तैयार

Reliance Retail May Get More Funds: रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी रिलायंस रिटेल लगभग 1.5 बिलियन डॉलर (12443 करोड़ रु) और जुटाने की प्लानिंग कर रही है।

रिलायंस रिटेल औप अधिक पैसा जुटाएगी

मुख्य बातें
  • रिलायंस रिटेल 1.5 अरब डॉलर जुटाना चाहती है
  • कर रही कई निवेशकों के साथ बातचीत
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी है रिलायंस रिटेल

Reliance Retail May Get More Funds: रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries), जिसके चेयरमैन एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) हैं, की सब्सिडियरी रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) लगभग 1.5 बिलियन डॉलर (12443 करोड़ रु) और जुटाने की प्लानिंग कर रही है। इसके नए निवेश के लिए कंपनी सिंगापुर, अबू धाबी और सऊदी अरब के सॉवरेन वेल्थ फंड (Sovereign Wealth Funds) सहित मौजूदा निवेशकों के साथ बातचीत कर रही है।

29000 करोड़ रु जुटाने का प्लान

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार निवेशकों के साथ बातचीत 3.5 अरब डॉलर (29034 करोड़ रु) जुटाने के इंटरनल टार्गेट का हिस्सा है जिसे कंपनी सितंबर के अंत तक पूरा करना चाहती है। इनमें से कतर इंवेस्टमेंट अथॉरिटी (QIA) ने पिछले महीने 1 बिलियन डॉलर (8295 करोड़ रु) के निवेश की ऐलान कर दिया है।

वहीं केकेआर एंड कंपनी (KKR & Co) ने इस सप्ताह 250 मिलियन डॉलर (2073 करोड़ रु) के निवेश का ऐलान किया है।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज