Reliance Share Price: तिमाही नतीजों से Reliance के शेयर की बल्ले-बल्ले, 2 फीसदी से आई मजबूती, पहुंचा 1300 के पार

Reliance Industries Share Price: रिलायंस का शेयर काफी समय से एक रेंज में रहा है। बीते 6 महीनों में शेयर में 18 फीसदी की गिरावट आई है, जबकि एक महीने में ये 4.36 फीसदी चढ़ा है। बीते एक साल में शेयर का रिटर्न निगेटिव 4.6 फीसदी रहा है।

रिलायंस शेयर में तेजी

मुख्य बातें
  • रिलायंस शेयर में तेजी
  • 1300 के ऊपर खुला
  • 2 फीसदी से अधिक मजबूत

Reliance Industries Share Price: शुक्रवार के कारोबार में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है। दरअसल गुरुवार को रिलायंस ने अपने तिमाही नतीजे पेश किए थे, जो काफी शानदार रहे, जिसका असर आज इसके शेयर पर दिख रहा है। BSE पर 1268.70 रु के पिछले बंद भाव के मुकाबले रिलायंस का शेयर आज 1,325.10 रु पर खुला। करीब साढ़े 9 बजे ये 28.30 रु या 2.23 फीसदी की मजबूती के साथ 1297 रु पर है। इस भाव पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 17.58 लाख करोड़ रु है।

ये भी पढ़ें -

एक रेंज में रहा है शेयर

रिलायंस का शेयर काफी समय से एक रेंज में रहा है। बीते 6 महीनों में शेयर में 18 फीसदी की गिरावट आई है, जबकि एक महीने में ये 4.36 फीसदी चढ़ा है। बीते एक साल में शेयर का रिटर्न निगेटिव 4.6 फीसदी रहा है।

End Of Feed