रिलायंस ट्रेंड्स स्टोर्स को दे रही नया लुक, हाई टेक हो जाएगी शॉपिंग

Reliance trends store revamping: रिलायंस रिटेल ने कहा है कि वह युवा पीढ़ी के ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अपने ट्रेंड्स फैशन स्टोर को नया रूप दे रही है।

Reliance Retail

ट्रेंड्स फैशन स्टोर

Reliance trends store revamping: रिलायंस रिटेल ने कहा है कि वह युवा पीढ़ी के ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अपने ट्रेंड्स फैशन स्टोर को नया रूप दे रही है। इसके तहत प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल के जरिये सेल्फ-चेकआउट काउंटर से लेकर इलेक्ट्रॉनिक शेल्फ लेबल तक नयी विशेषताएं जोड़ी जा रही हैं।

क्या-क्या बदलेगा?

सेल्फ चेकआउट काउंटर की मदद से ग्राहक किसी परंपरागत बिक्री कर्मचारी के बिना खुद खरीदारी पूरी कर सकते हैं। रिलायंस रिटेल एक नयी ब्रांड पहचान के साथ पूरे भारत में लगभग 150 ट्रेंड्स स्टोर्स का नवीनीकरण कर रही है। कंपनी ने कहा कि स्टोर के बाहरी हिस्से से लेकर रोशनी, छत और फर्श तक को नयी सूरत दी जा रही है, जो खरीदारों के लिए अधिक आकर्षक होगा।

देश में ट्रेंड्स के 2,300 से अधिक स्टोर मौजूद

देश के 1,100 से अधिक शहरों में ट्रेंड्स के 2,300 से अधिक स्टोर हैं। कंपनी ने सूरत में एक नयी ब्रांड पहचान के साथ अपना पहला ऐसा स्टोर खोला है और जल्द ही कई अन्य स्टोर खोलने की तैयारी है।
कंपनी ने बताया कि भविष्य में रिलायंस रिटेल द्वारा खोले जाने वाले सभी ट्रेंड्स स्टोर इस नये प्रारूप पर आधारित होंगे।

मनपसंद प्रोडक्ट में खोजने में होगी आसानी

रिलायंस फैशन एंड लाइफस्टाइल के अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अखिलेश प्रसाद ने कहा कि नये स्टोर में उत्पादों को दर्शाने के लिए वैश्विक स्तर की कई सर्वोत्तम प्रथाओं को अपनाया गया है, जिससे मनपसंद उत्पाद को तेजी से खोजा जा सकता है। उन्होंने आगे कहा कि स्टोर के एक खास हिस्से में स्थानीय कलाकारों और शहर की पहचान को बढ़ावा देने वाले उत्पादों को रखा जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited