रिलायंस ट्रेंड्स स्टोर्स को दे रही नया लुक, हाई टेक हो जाएगी शॉपिंग

Reliance trends store revamping: रिलायंस रिटेल ने कहा है कि वह युवा पीढ़ी के ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अपने ट्रेंड्स फैशन स्टोर को नया रूप दे रही है।

ट्रेंड्स फैशन स्टोर

Reliance trends store revamping: रिलायंस रिटेल ने कहा है कि वह युवा पीढ़ी के ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अपने ट्रेंड्स फैशन स्टोर को नया रूप दे रही है। इसके तहत प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल के जरिये सेल्फ-चेकआउट काउंटर से लेकर इलेक्ट्रॉनिक शेल्फ लेबल तक नयी विशेषताएं जोड़ी जा रही हैं।
संबंधित खबरें

क्या-क्या बदलेगा?

सेल्फ चेकआउट काउंटर की मदद से ग्राहक किसी परंपरागत बिक्री कर्मचारी के बिना खुद खरीदारी पूरी कर सकते हैं। रिलायंस रिटेल एक नयी ब्रांड पहचान के साथ पूरे भारत में लगभग 150 ट्रेंड्स स्टोर्स का नवीनीकरण कर रही है। कंपनी ने कहा कि स्टोर के बाहरी हिस्से से लेकर रोशनी, छत और फर्श तक को नयी सूरत दी जा रही है, जो खरीदारों के लिए अधिक आकर्षक होगा।
संबंधित खबरें

देश में ट्रेंड्स के 2,300 से अधिक स्टोर मौजूद

संबंधित खबरें
End Of Feed