Reliance Bonus Share: रिलायंस छठी बार करेगी बोनस शेयर देने का ऐलान, पिछली बार से शेयर ने दिया है 300% रिटर्न

Reliance Bonus Share: रिलायंस का ये छठा बोनस शेयर इश्यू है जिसकी घोषणा कंपनी गुरुवार, 5 सितंबर को करेगी। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कहा है कि मुफ्त इक्विटी शेयर 1:1 के रेशियो में जारी की जाएगी, जिसका मतलब है कि हर रिलायंस शेयरधारक को रिकॉर्ड डेट पर कंपनी के उतने शेयर मिलेंगे, जितने शेयर उसके पास पहले से होंगे।

रिलायंस देगी बोनस शेयर

मुख्य बातें
  • रिलायंस देगी बोनस शेयर
  • छठी बार करेगी ऐलान
  • आखिरी बार 2017 में दिए थे बोनस शेयर

Reliance Bonus Share: गुरुवार 5 सितंबर 2024 को भारत का सबसे बड़ा बिजनेस ग्रुप रिलायंस इंडस्ट्रीज अपने छठे बोनस इश्यू का ऐलान करेगी। धीरूभाई अंबानी द्वारा शुरू की गई रिलायंस ने 4 दशक पहले 1977 में एनएसई, बीएसई पर अपनी शुरुआत की थी। रिलायंस टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज ने आईपीओ (IPO) का रास्ता अपनाया, जिसके इश्यू को तब 7 गुना सब्सक्राइब किया गया था। शुरुआती शेयर की कीमत 10 रुपये थी। शेयर बाजारों में लिस्टिंग के बाद से, अरबपति मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली फर्म अब अपने शेयरधारकों को बोनस इश्यू देने जा रही है।

ये भी पढ़ें -

कितने बोनस शेयर मिलेंगे

रिलायंस का ये छठा बोनस शेयर इश्यू है जिसकी घोषणा कंपनी गुरुवार, 5 सितंबर को करेगी। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कहा है कि मुफ्त इक्विटी शेयर 1:1 के रेशियो में जारी की जाएगी, जिसका मतलब है कि हर रिलायंस शेयरधारक को रिकॉर्ड डेट पर कंपनी के उतने शेयर मिलेंगे, जितने शेयर उसके पास पहले से होंगे।

End Of Feed