RIL Bonus Share: रिलायंस देगी FREE बोनस शेयर, लॉन्ग टर्म में मिलेगा फायदा, जानिए क्या है टैक्स रूल

Reliance Bonus Share: बोनस शेयर वे एडिशनल शेयर होते हैं जिन्हें कोई कंपनी अपने मौजूदा शेयरधारकों को बिना किसी चार्ज के जारी करती है। सरल शब्दों में कहें तो ये पूरी तरह से पेड-अप शेयर होते हैं जो किसी कंपनी के शेयरधारकों को दिए जाते हैं।

रिलायंस देगी बोनस शेयर

मुख्य बातें
  • रिलायंस देगी बोनस शेयर
  • फ्री में मिलेंगे बोनस शेयर
  • नहीं लगेगा कोई टैक्स

Reliance Bonus Share: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) का बोर्ड 5 सितंबर, 2024 को बैठक करेगा, जिसमें 1:1 के रेशियो (एक शेयर पर एक शेयर) में बोनस शेयर जारी करने पर विचार किया जाएगा। आरआईएल के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कंपनी की 47वीं एजीएम (सालाना आम बैठक) में अपने भाषण में आरआईएल शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी करने की घोषणा की। अंबानी ने अपनी स्पीच में कहा कि मैं आज आपके साथ कुछ अच्छी खबर साझा करना चाहूंगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने स्टॉक एक्सचेंजों को एक नोटिस भेजा है कि इसका बोर्ड 5 सितंबर को 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर जारी करने पर विचार करने के लिए बैठक करेगा।

ये भी पढ़ें -

शेयरधारकों को रिवार्ड

अंबानी ने कहा कि जब रिलायंस ग्रोथ करती है, तो हम अपने शेयरधारकों को अच्छा रिवार्ड देते हैं और जब हमारे शेयरधारकों को अच्छा रिवार्ड मिलता है, तो रिलायंस तेजी से ग्रोथ करती है और अधिक वैल्यू क्रिएट करता है।

End Of Feed