Reliance Industries: रिलायंस चालू करेगी पहली सोलर गीगा-फैक्ट्री, जीरो कार्बन उत्सर्जन का है लक्ष्य

Reliance Industries: देश की सबसे अधिक मार्केट कैपिटल वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड चालू वित्त वर्ष में अपनी पहली सोलर गीगा-फैक्ट्री चालू करेगी। कंपनी इस योजना पर काम रही है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज गीगा फैक्ट्री

मुख्य बातें
  • रिलायंस चालू सोलर गीगा-फैक्ट्री
  • अपनी पहली ऐसी फैक्ट्री पर कर रही काम
  • जल्द करेगी शुरुआत

Reliance Industries: देश की सबसे अधिक मार्केट कैपिटल वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड चालू वित्त वर्ष में अपनी पहली सोलर गीगा-फैक्ट्री चालू करने की योजना बना रही है। कंपनी वर्ष 2035 तक ऑपरेशंस से नेट-जीरो कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। रिलायंस ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा है कि इसका लक्ष्य वित्त वर्ष 2024-25 के अंत तक सौर फोटोवोल्टिक (पीवी) मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के पहले फेज को चालू करना और 2026 तक कई फेज में इसे 20 गीगावाट तक बढ़ाना है।

ये भी पढ़ें -

ये और है बड़ा लक्ष्य

सौर गीगा-फैक्टरी में एक ही स्थान पर पीवी मॉड्यूल, सेल, वेफर्स और सिल्लियां, पॉलीसिलिकॉन और ग्लास का निर्माण होगा। कंपनी ने 2025 में मेगावाट स्तर पर सोडियम-आयन सेल उत्पादन का औद्योगिकीकरण करने और 2026 में पहली बार 50 मेगावाट घंटा (एमडब्ल्यूएच) प्रति वर्ष लिथियम बैटरी सेल बनाने का लक्ष्य भी तय किया है।

End Of Feed