GST Council Meeting: GST रेट पर मिल सकती है राहत ! 25 सितंबर को होगी मंत्री समूह की अहम बैठक

GST Council Meeting: फिलहाल जीएसटी एक चार-स्तरीय कर संरचना है जिसमें पांच, 12, 18 और 28 प्रतिशत की दरें हैं। जीएसटी के तहत, आवश्यक वस्तुओं को या तो छूट दी गई है या उन्हें निचले कर स्लैब में रखा गया है, जबकि विलासिता और अहितकर वस्तुओं पर सबसे ऊंचा कर स्लैब लागू है।

GST रेट पर मिल सकती है राहत

मुख्य बातें
  • GST पर होगी बैठक
  • 25 सितंबर को होगी मीटिंग
  • मंत्री समूह की अहम बैठक
GST Council Meeting: माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की दरों को युक्तिसंगत बनाने पर मंत्री समूह (जीओएम) की बैठक 25 सितंबर को होगी। बैठक में टैक्स स्लैब और दरों में बदलाव पर चर्चा हो सकती है। एक अधिकारी के मुताबिक दरों के युक्तिकरण पर मंत्री समूह की बैठक 25 सितंबर को गोवा में होगी। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की अध्यक्षता में छह सदस्यीय मंत्री समूह (जीओएम) की पिछली बैठक 22 अगस्त को हुई थी और उसने नौ सितंबर को जीएसटी परिषद को स्थिति रिपोर्ट सौंपी थी। अगस्त की बैठक के दौरान, जीओएम ने केंद्र और राज्यों के टैक्स अधिकारियों वाली फिटमेंट समिति को कुछ वस्तुओं पर कर दर परिवर्तन के प्रभाव का विश्लेषण करने और अधिक आंकड़े जुटाने का काम सौंपा था।
ये भी पढ़ें -

अभी क्या हैं दरें

वर्तमान में, जीएसटी एक चार-स्तरीय कर संरचना है जिसमें पांच, 12, 18 और 28 प्रतिशत की दरें हैं। जीएसटी के तहत, आवश्यक वस्तुओं को या तो छूट दी गई है या उन्हें निचले कर स्लैब में रखा गया है, जबकि विलासिता और अहितकर वस्तुओं पर सबसे ऊंचा कर स्लैब लागू है।
End Of Feed