US Bank Closed: बंद हो गया अमेरिका का एक और बैंक, दुनिया के लिए 2024 का पहला झटका

US Bank Closed: फिलाडेल्फिया के रिपब्लिक फर्स्ट बैंक को सीज कर दिया गया है। 31 जनवरी तक के आंकड़ों के अनुसार बैंक के पास 400 करोड़ डॉलर का डिपॉजिट और 600 करोड़ डॉलर की संपत्तियां हैं। अब इस बैंक की सभी डिपॉजिट अमाउंट और दूसरे संपत्तियां को फुल्टन बैंक खरीद लेगा।

अमेरिकी बैंक बंद

US Bank Closed: अमेरिका में एक और बैंक डूब गया है। अमेरिकी बैंकिंग रेग्युलेटर ने Republic First Bank को बंद कर दिया है। यह एक रीजनल बैंक था। जिसका बिजनेस न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी और पेंसिल्वेनिया जैसे अहम शहरों में फैला हुआ था। फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (FDIC) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार फिलाडेल्फिया के रिपब्लिक फर्स्ट बैंक को सीज कर दिया गया है। 31 जनवरी तक के आंकड़ों के अनुसार बैंक के पास 400 करोड़ डॉलर का डिपॉजिट और 600 करोड़ डॉलर की संपत्तियां हैं। अब इस बैंक की सभी डिपॉजिट अमाउंट और दूसरे संपत्तियां को फुल्टन बैंक खरीद लेगा। अमेरिकी बैंकिंग सेक्टर से दुनिया के लिए यह साल 2024 का पहला झटका है।

अब Fulton Bank के कस्टमर

चूंकि फुल्टन बैंक ने रिपब्लिक बैंक के सभी डिपॉजिट्स और एसेट्स खरीद लेगा। ऐसे में अब शनिवार को रिपब्लिक बैंक के सभी 32 शाकाएं फुल्टन बैंक के ब्रांच के रूप में खुलेंगी। एफडीआईसी ने कहा कि जिन कस्टमर के पैसे रिपब्लिक फर्स्ट बैंक में जमा हैं, वे शुक्रवार रात तक चेक या एटीएम के जरिए पैसे निकाल लें। इसके बाद बैंक की सभी जमाएं फुल्टन बैंक के पास चली जाएंगी और उसके तय नियमों के आधार पर आगे की कार्रवाई कस्टमर कर सकेंगे।

अमेरिका में क्यों बंद हो रहे हैं बैंक

रिपब्लिक फर्स्ट बैंक साल 2024 का ऐसा पहला बैंक है जो बंद हुआ है । यह बैंक FDIC के कवरेज के तहत था। ऐसे में इंश्योरेंस के रूप में 66.7 करोड़ डॉलर की देनदारी बनेगी। इससे पहले नवंबर 2023 में सिटीजंस बैंक फेल हुआ था। असल में अमेरिका बढ़ती ब्याज दरों और प्रॉपर्टीज मार्केट में मंदी की वजह से कई बैंकों पर जोखिम बढ़ गया है। सबसे बड़ी दिक्कत तो ये आ रही है, जिन प्रॉपर्टीज को लेकर लोन लिए गए हैं, उनकी वैल्यू गिर रही है और इसके चलते इनके रीफाइनेंस में चुनौती आ रही है। और बैंक दिवालिया हो रहे हैं।

End Of Feed