RBI ने इस बैंक के खिलाफ उठाया सख्त कदम, ठोका इतना बड़ा जुर्माना
Reserve Bank Of India ने तय प्रावधानों के उल्लंघन की वजह से Karur Vysya Bank पर 30 लाख रुपये का जुर्माना किया है. RBI की मानें तो नोटिस जारी करने पर बैंक से मिले जवाब के बाद ये सख्त कदम उठाया गया है.
RBI ने करूर वैश्य बैंक पर नियमों के उल्लंघन की वजह से 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.
- आरबीआई ने उठाया सख्त कदम
- करूर वैश्य बैंक पर किया जुर्माना
- 30 लाख रुपये ठोक दिया फाइन
RBI Fines Karur Vysya Bank: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने सख्त कदम उठाते हुए करूर वैश्य बैंक पर नियमों के उल्लंघन की वजह से 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. इसके बाद करूर वैश्य के शेयर्स शुक्रवार को हल्की बढ़त के साथ बंद हुए और बीएस इंडेक्स पर इसका भाव 97.65 रुपये प्रति शेयर रहा. आरबीआई की मानें तो कुछ तय प्रवधानों के उल्लंघन के चलते करूर वैश्य बैंक पर ये जुर्माना लगाया गया है. इसके अलावा 21 फरवरी से 4 मार्च 2022 के दौरान सेंट्रल बैंक द्वारा करूर वैश्य बैंक का सेलेक्ट स्कोप इंस्पेक्शन भी किया गया था.
कारण बताने की सलाह दी थी
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बताया कि करूर वैश्य बैंक पर कुछ समय पहले नोटिस जारी किया गया था और कारण बताने की सलाह भी दी गई थी. आरबीआई के अनुसार केंद्रीय बैंक द्वारा जारी किए गए निर्देंशों का पालन करने में करूर वैश्य बैंक असफल रहा, ऐसे में उसपर ये जुर्माना लगाने के आदेश दिए गए हैं. नोटिस भेजे जाने के बाद बैंक के जवाब पर विचार किया गया और इसके बाद ये कदम उठाया गया है.
बैंक का प्रॉफिट बड़े स्तर पर बढ़ा
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा किए गए इस जुर्माने से इतर करूर वैश्य बैंक का प्रॉफिट काफी अच्छा दर्ज किया गया है. नवंबर 2022 में खत्म हुई वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में इस बैंक का मुनाफा 289 करोड़ रुपये रहा जो इससे पहले वाले वित्त वर्ष में इसी महीने के मुकाबले 56 फीसदी बढ़ोतरी दर्शाता है. बता दें कि वित्त वर्ष 2020-21 की तीसरी तिमाही में करूर वैश्य बैंक का प्रॉफिट 185 करोड़ रुपये था.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
FD Interest Rates: इमरजेंसी फंड के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट क्यों जरुरी, यहां देखें लेटेस्ट ब्याज दरें
Union Budget 2025: निर्मला सीतारमण ने विभिन्न पक्षों के साथ बजट पर की चर्चा, आप भी दे सकते हैं सुझाव
Stock Market: भारतीय शेयर बाजार आज हरे निशान पर बंद, HMVP का खत्म हुआ डर
Gold-Silver Rate Today 07 January 2025: फिर बदले सोना-चांदी के दाम, जानें अपने शहर का ताजा भाव
Real Estate: पिछले साल देश के टॉप 8 शहरों में घरों की बिक्री 7 फीसदी बढ़ी, 12 साल में रही सबसे अधिक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited