Paytm Share Price: पेटीएम पेमेंट्स बैंक में क्यों लगी इस्तीफों की झड़ी, 9% रह गया UPI मार्केट शेयर, गिरावट के बाद रिकवर हुआ शेयर

Paytm Share Price: वन97 कम्युनिकेशंस ने बीएसई एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि पीपीबीएल बोर्ड में बदलाव हो रहे हैं। 1 मार्च 2024 को किए गए ऐलान के अनुसार वन97 कम्युनिकेशन और पीपीबीएल के बीच सभी समझौते समाप्त कर दिए गए हैं।

पेटीएम का यूपीआई मार्केट शेयर घटा

मुख्य बातें
  • पेटीएम पेमेंट्स बैंक की एमडी-सीईओ ने दिया इस्तीफा
  • 26 जून तक देते रहेंगे सेवाएं
  • विजय शेखर शर्मा भी दे चुके इस्तीफा
Paytm Share Price: पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) के एमडी और सीईओ सुरिंदर चावला ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए और बेहतर करियर की संभावनाएं तलाशने के लिए 08 अप्रैल 2024 को अपने पदों से इस्तीफा दे दिया। वे 26 जून 2024 तक पीपीबीएल में सेवाएं देते रहेंगे। विजय शेखर शर्मा पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं। वहीं कंपनी का यूपीआई मार्केट शेयर लगातार घट रहा है। इसके बाद बुधवार को पेटीएम का शेयर 3 फीसदी तक गिरा, मगर करीब साढ़े 12 तक इसने काफी रिकवरी कर ली। इस समय ये 0.45 फीसदी गिरकर 402.40 रु पर है। क्या है पूरा मामला, आगे जानिए।
ये भी पढ़ें -

विजय शेखर शर्मा भी दे चुके इस्तीफा

वन97 कम्युनिकेशंस ने बीएसई एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि पीपीबीएल बोर्ड में बदलाव हो रहे हैं। 1 मार्च 2024 को किए गए ऐलान के अनुसार वन97 कम्युनिकेशन और पीपीबीएल के बीच सभी समझौते समाप्त कर दिए गए हैं। पीपीबीएल के बोर्ड का 5 पांच स्वतंत्र निदेशकों के साथ पुनर्गठन किया गया है।
End Of Feed