Future Lifestyle Fashions: फ्यूचर लाइफस्टाइल के लिए स्पेस मंत्रा, गुप्ता ग्रुप की सॉल्यूशन स्कीम को मंजूरी, कर्जदाताओं ने दिखाई हरी झंडी

Future Lifestyle Fashions: फ्यूचर लाइफस्टाइल ने कर्जदाताओं द्वारा मंजूर योजना की डिटेल शेयर नहीं की है। इसने बताया कि एफएलएफएल के लिए कंपनी दिवाला समाधान प्रक्रिया (सीआईआरपी) अवधि 26 अगस्त, 2024 को समाप्त हो गई।

Future Lifestyle Fashions

स्पेस मंत्रा, गुप्ता ग्रुप की सॉल्यूशन स्कीम मंजूर

मुख्य बातें
  • स्पेस मंत्रा, गुप्ता ग्रुप की सॉल्यूशन स्कीम मंजूर
  • फ्यूचर लाइफस्टाइल के लिए हुई पास
  • कर्जदाताओं ने दिखाई हरी झंडी

Future Lifestyle Fashions: दिवाला समाधान प्रक्रिया से गुजर रही फ्यूचर लाइफस्टाइल फैशंस के कर्जदाताओं ने स्पेस मंत्रा और संदीप गुप्ता और शालिनी गुप्ता के ग्रुप की बोली को मंजूरी दे दी है। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि फ्यूचर लाइफस्टाइल फैशंस (एफएलएफएल) के कर्जदाताओं की समिति ने समूह की समाधान योजना के पक्ष में मतदान किया है। कंपनी ने कहा, ‘‘स्पेस मंत्रा और संदीप गुप्ता तथा शालिनी गुप्ता के समूह की समाधान योजना को 27 सितंबर, 2024 को एफएलएफएल के कर्जदाताओं की समिति ने मंजूरी दे दी है।’’

ये भी पढ़ें -

Dividend Stocks: केपीआई ग्रीन एनर्जी, गोदावरी पावर समेत अगले हफ्ते इन शेयरों की है रिकॉर्ड डेट, देंगी डिविडेंड-बोनस शेयर

कहां तक पहुंची प्रोसेस

कंपनी ने कर्जदाताओं द्वारा मंजूर योजना की डिटेल शेयर नहीं की है। इसने बताया कि एफएलएफएल के लिए कंपनी दिवाला समाधान प्रक्रिया (सीआईआरपी) अवधि 26 अगस्त, 2024 को समाप्त हो गई। कंपनी के समाधान पेशेवर ने 24 अगस्त, 2024 को राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) के समक्ष एक आवेदन दायर किया।

इसमें कंपनी ने दिवाला समाधान प्रक्रिया अवधि बढ़ाने का आग्रह किया गया है। दिवाला एवं ऋण शोधन अक्षमता संहिता (आईबीसी) की धारा 12(1) के अनुसार, सीआईआरपी 180 दिनों के भीतर पूरा किया जाना चाहिए।

12 कर्जदाताओं से कुल 2,155.53 करोड़ का दावा

हालांकि, कानून के तहत तय की गई अवधि को कानूनी विवाद की अवधि को मिलाकर 330 दिनों तक बढ़ाया जा सकता है। ऐसा न होने पर संबंधित कंपनी को परिसमापन के लिए भेजा जाता है। कर्जदाताओं की समिति में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के पास सबसे ज्यादा 22.51 प्रतिशत मतदान अधिकार है। एफएलएफएल ने जून, 2023 में सूचित किया था कि उसके खिलाफ शुरू की गई दिवाला समाधान प्रक्रिया में 12 वित्तीय कर्जदाताओं से कुल 2,155.53 करोड़ रुपये का दावा प्राप्त हुआ था। (इनपुट - भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited