महंगाई 3 महीने के हाई पर, सब्जियों सहित इन चीजों ने बिगाड़ा बजट

Retail Inflation At Three Month High:सब्जियों की कीमतों में बड़ी तेजी देखने को मिली है। जून में सब्जियों की महंगाई दर -8.18 फीसदी से बढ़कर 0.93 फीसदी पर पहुंच गई है। इसी तरह अनाज, अंडे, मांस और मछली, दूध, दालें, मसाले, कपड़े और ईंधन की कीमतों में भी मई की तुलना में जून में बढ़ोतरी हुई है।

सब्जियों ने बढ़ाई महंगाई

Retail Inflation At Three Month High: खाने-पीने की कीमतें बढ़ने से जून में खुदरा महंगाई दर तीन महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। जून में मई के मुकाबले महंगाई दर में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। जून में महंगाई दर 4.81 फीसदी रही है। जबकि मई में यह 4.31 फीसदी पर थी। वहीं पिछले साल 2022 में जून के महीने में महंगाई दर 7 फीसदी के स्तर पर थी। महंगाई बढ़ने की प्रमुख वजह सब्जियों और खाद्य वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी होना रहा है।

संबंधित खबरें

सब्जियों की कीमत बेलगाम

संबंधित खबरें

सरकारी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार जून में खाद्य उत्पादों की महंगाई दर 4.49 प्रतिशत रही, जबकि मई में यह 2.96 प्रतिशत थी। यानी कि एक महीने में खाद्य वस्तुओं की कीमतों में डबल बढ़ोतरी हुई है। वहीं सब्जियों की कीमतों में बड़ी तेजी देखने को मिली है। जून में सब्जियों की महंगाई दर -8.18 फीसदी से बढ़कर 0.93 फीसदी पर पहुंच गई है। इसी तरह अनाज, अंडे, मांस और मछली, दूध, दालें, मसाले, कपड़े और ईंधन की कीमतों में भी मई की तुलना में जून में बढ़ोतरी हुई है।

संबंधित खबरें
End Of Feed