सस्ती सब्जियों का दिखा असर, महंगाई में आई कमी, औद्योगिक उत्पादन भी 5 महीने के टॉप पर

Retail Inflation And IIP Data: राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार खाद्य महंगाई दर में बढ़ी गिरावट आई है। जो अगस्त में घटकर 9.94 प्रतिशत रही, जबकि जुलाई में यह 11.51 प्रतिशत थी।

इकोनॉमी के लिए अच्छी खबर

Retail Inflation And IIP Data:महंगाई के मोर्चे पर थोड़ी राहत की खबर है। अगस्त में रिटेल महंगाई दर कम होकर 6.83 फीसदी पर आ गई, जो जुलाई में 7.4 फीसदी के हाई लेवल पर थी। मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसाार सब्जियों की कीमतों में कमी का असर महंगाई के आंकड़ों पर दिखा है। हालांकि अभी भी शहरी इलाकों की तुलना में ग्रामीण इलाकों में महंगाई दर ज्यादा है। ग्रामीण इलाकों में महंगाई दर 7.02 फीसदी रही है। जबकि शहरों इलाकों में यह दर 6.59 फीसदी थी। इसके पहले जुलाई में महंगाई दर 7.4 फीसदी के साथ 15 महीनों के उच्च स्तर पर पहुंच गई थी। भले ही महंगाई में थोड़ी कमी आई है लेकिन यह यह लगातार 47वां महीना है, जब महंगाई दर RBI सामान्य स्तर 4 फीसदी के लक्ष्य से ज्यादा है।

खाने-पीने की महंगाई में बढ़ी गिरावट

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार खाद्य महंगाई दर में बढ़ी गिरावट आई है। जो अगस्त में घटकर 9.94 प्रतिशत रही, जबकि जुलाई में यह 11.51 प्रतिशत थी। वहीं भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 2023-24 के लिए खुदरा मुद्रास्फीति के 5.4 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है।

End Of Feed