2 सालों में सबसे कम हुई खुदरा महंगाई, औद्योगिक उत्पादन में बढ़ोतरी
Retail Inflation And Index of Industrial Production: खुदरा महंगाई दर (Retail Inflation) में एक बार फिर से गिरावट आई है। मई महीने में खुदरा महंगाई दर गिर कर 4.25 फीसदी पर आ गई, जो अप्रैल में 4.70 फीसदी दर्ज की गई थी।

2 सालों में सबसे कम हुई खुदरा महंगाई
- खुदरा महंगाई दर घटी
- 2 सालों के निचले स्तर पर आई
- औद्योगिक उत्पादन में इजाफा
बता दें कि खाद्य महंगाई दर भी घटी है। खाद्य महंगाई दर घट कर 3 फीसदी के नीचे आ गई है। मई में खाद्य महंगाई दर 2.91 फीसदी रही, जो अप्रैल 2023 में 3.84 फीसदी थी। मई 2022 में खाद्य महंगाई दर 7.97 फीसदी दर्ज की गई थी।
संबंधित खबरें
ये भी पढ़ें - 5000 रु और 8x8 जमीन से बन सकते हैं 'हीरापति' किस्मत खुली तो करोंड़ों में खेलेंगे
दूध प्रोडक्ट्स पर महंगाई नहीं घटी
मई महीने में खुदरा महंगाई दर में तो कमी आई है, मगर दूध और इससे बनने वाले प्रोडक्टस की महंगाई दर मई में 8.91 फीसदी पर रही। अप्रैल 2023 के मुकाबले दूध पर महंगाई दर में बढ़ोतरी हुई।
अप्रैल में दूध और इससे जुड़े प्रोडक्ट्स की महंगाई दर 8.85 फीसदी दर्ज की गई थी।
अन्य चीजों पर महंगाई दर
- अनाज और उससे जुड़े प्रोडक्ट्स : 12.65 फीसदी
- मसालों पर महंगाई दर : 17.90 फीसदी
- दालों पर महंगाई दर : 6.56 फीसदी
औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) बढ़ा
इस बीच भारत का औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) अप्रैल 2023 में 4.2 प्रतिशत की दर से बढ़ा है। सोमवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) अप्रैल 2022 में 6.7 प्रतिशत बढ़ा था। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल 2023 में विनिर्माण क्षेत्र का उत्पादन 4.9 प्रतिशत और खनन उत्पादन 5.1 प्रतिशत बढ़ा है।
इस महीने के दौरान बिजली उत्पादन में 1.1 प्रतिशत की गिरावट आई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

FPI Investment: विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार के लिए खोला खजाना ! एक दिन में किया 8,831 करोड़ रु का निवेश

भारत-अमेरिका व्यापार समझौता जल्द संभव, ट्रंप बोले- भारत 100 फीसदी टैरिफ कटौती को तैयार

भारत में क्लीन एनर्जी स्टार्टअप्स को बूस्ट करने के लिए DPIIT और GEAPP में साझेदारी

GeM प्लेटफॉर्म बना बदलाव का जरिया, 1.85 लाख महिला-नेतृत्व वाले MSMEs और 31000 स्टार्टअप्स को मिला बढ़ावा

Reliance Share Target: रिलायंस में तेजी है बरकरार, 1585 रु का है TARGET, CITI ने कहा, 'खरीद लो'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited