Retail Inflation: औद्योगिक श्रमिकों के लिए घटी खुदरा महंगाई, जून में रही 3.67 प्रतिशत

Retail Inflation For Industrial Workers: श्रम मंत्रालय के बयान के मुताबिक औद्योगिक कामगारों के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई-आईडब्ल्यू) जून, 2024 में 141.4 अंक रहा। इसके पहले मई के महीने में यह 139.9 अंक था।

औद्योगिक श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति घटी

मुख्य बातें
  • औद्योगिक श्रमिकों को राहत
  • जून में घटी खुदरा महंगाई
  • घटकर रही 3.67 प्रतिशत

Retail Inflation For Industrial Workers: कुछ खाद्य उत्पादों की कीमतें कम होने से औद्योगिक श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति जून के महीने में घटकर 3.67 प्रतिशत पर आ गई। श्रम मंत्रालय ने मंगलवार को बयान में कहा कि जून, 2024 में सालाना आधार पर मुद्रास्फीति घटकर 3.67 प्रतिशत हो गई जबकि जून, 2023 में यह 5.57 प्रतिशत पर थी। औद्योगिक श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति मासिक आधार पर भी घटी है। मई के महीने में यह 3.86 प्रतिशत पर थी।

ये भी पढ़ें -

कितना रहा सीपीआई-आईडब्ल्यू

श्रम मंत्रालय के बयान के मुताबिक औद्योगिक कामगारों के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई-आईडब्ल्यू) जून, 2024 में 141.4 अंक रहा। इसके पहले मई के महीने में यह 139.9 अंक था।

End Of Feed