Retail inflation in October 2024: खुदरा महंगाई दर 14 महीने में सबसे ज्यादा, फूड इंफ्लेशन बढ़कर हुई 10.87 प्रतिशत
Retail inflation in October 2024: उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई दर अक्टूबर में बढ़कर 6.21 प्रतिशत हो गई जबकि राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के आंकड़ों से पता चलता है कि खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर अक्टूबर में बढ़कर 10.87 प्रतिशत हो गई।
खुदरा महंगाई दर में जबरदस्त बढ़ोतरी (तस्वीर-Canva)
Retail inflation in October 2024: उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई दर अक्टूबर में बढ़कर 6.21 प्रतिशत हो गई, जो इससे पिछले महीने यानी सितंबर में 5.49 प्रतिशत थी। मंगलवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक मुख्य रूप से खाद्य वस्तुओं के दाम बढ़ने से खुदरा महंगाई दर बढ़ी है। इस तरह खुदरा महंगाई दर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के 6 प्रतिशत के संतोषजनक स्तर के ऊपर निकल गई है। पिछले साल इसी महीने में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) आधारित महंगाई दर 4.87 प्रतिशत थी।
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) के आंकड़ों से पता चलता है कि खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर अक्टूबर में बढ़कर 10.87 प्रतिशत हो गई, जो सितंबर में 9.24 प्रतिशत और पिछले साल अक्टूबर में 6.61 प्रतिशत थी। आरबीआई ने पिछले महीने नीतिगत दर रेपो को 6.5 प्रतिशत पर यथावत रखा था। सरकार ने केंद्रीय बैंक को महंगाई दर को चार प्रतिशत (2 प्रतिशत घट-बढ़) पर रखने की जिम्मेदारी दी हुई है। खुदरा महंगाई दर पिछले साल सितंबर से आरबीआई के 6 प्रतिशत के संतोषजनक स्तर से नीचे चल रही थी। अगस्त, 2023 में यह 6.83 प्रतिशत पर थी।
NSO ने कहा कि अक्टूबर, 2024 के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई दर 6.21 प्रतिशत है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लिए महंगाई दर की दर क्रमशः 6.68 प्रतिशत और 5.62 प्रतिशत है। NSO के आंकड़ों से पता चलता है कि अक्टूबर, 2024 के दौरान ‘दालों और इसके उत्पादों’, अंडे, ‘चीनी और कन्फेक्शनरी’ और मसालों के उपसमूह में महंगाई दर में उल्लेखनीय गिरावट देखी गई। एनएसओ ने कहा कि अक्टूबर, 2024 में उच्च खाद्य महंगाई दर मुख्य रूप से सब्जियों, फलों और तेलों और वसायुक्त वस्तुओं की महंगाई दर में वृद्धि के कारण हैं।
इक्रा की मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा कि सीपीआई महंगाई दर चिंताजनक रूप से बढ़कर अक्टूबर, 2024 में 14 महीने के उच्चस्तर पर पहुंच गई, जो मौद्रिक नीति समिति (MPC) की मध्यम अवधि लक्ष्य सीमा 4 प्रतिशत (दो प्रतिशत घट-बढ़) से अधिक है। उन्होंने कहा कि महंगाई दर में क्रमिक वृद्धि मुख्य रूप से खाद्य और पेय पदार्थ खंड के कारण हुई, जिसके बाद मुख्य वस्तुओं में हल्की वृद्धि हुई।
नायर ने कहा कि खुदरा महंगाई दर 6 प्रतिशत के संतोषजनक स्तर को पार कर गई है और चालू वित्त वर्ष (2024-25) की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) के लिए एमपीसी के अनुमान से कम से कम 0.6-0.7 प्रतिशत अधिक रहने की आशंका है। इससे एमपीसी की आगामी बैठक में रेपो दर में कटौती की संभावनाएं समाप्त हो गई हैं। उन्होंने कहा कि हमारा अनुमान है कि 0.5 प्रतिशत का दर कटौती चक्र फरवरी, 2025 या उसके बाद शुरू हो सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
Gold-Silver Rate Today 13 November 2024: सोने की चमक बढ़ी, 75000 के ऊपर आया रेट, जानें अपने शहर का भाव
8th Pay Commission Update: कब होगा 8वें वेतन आयोग का गठन, आ गई तारीख? जानिए कितनी बढ़ सकती है सैलरी
Ankur Warikoo: कभी PhD बीच में छोड़ अमेरिका से लौट आए थे अंकुर वारिकू, अब सालाना कमाते हैं 50 लाख रु
बनाना चाहते हैं बच्चों की लाइफ? इन 6 तरीकों से शुरू करें बचत
Reliance Power Q2 Results: अनिल अंबानी के आए अच्छे दिन, घाटे से प्रॉफिट में आई रिलायंस पावर, बैंकों का कर्ज हुआ 'जीरो'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited