Retail inflation rises: गजब की बढ़ी सितंबर में खुदरा महंगाई, नौ महीनों का रिकॉर्ड तोड़ 5.49 फीसदी पर पहुंची

Retail Inflation September 2024: खाद्य वस्तुओं की महंगाई सितंबर महीने में उछलकर 9.24 फीसदी हो गयी जो इससे पिछले महीने अगस्त में 5.66 फीसदी और एक साल पहले इसी महीने में 6.62 फीसदी थी। सालाना आधार पर सब्जियों की मुद्रास्फीति सितंबर में करीब 36 फीसदी रही। वहीं दाल और उसके उत्पादों के मामले में यह 9.81 फीसदी रही। इस दौरान फल भी महंगे हुए। आंकड़ों के अनुसार, हालांकि मसालों की महंगाई सितंबर में सालाना आधार पर घटी।

खुदरा महंगाई दर में बढ़ोतरी

Retail Inflation September 2024: सब्जियों के दाम में तेजी से खुदरा महंगाई सितंबर महीने में बढ़कर नौ महीने के उच्चस्तर 5.49 फीसदी पर पहुंच गयी। सोमवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गयी। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई इससे पिछले महीने अगस्त में 3.65 फीसदी जबकि बीते वर्ष के सितंबर माह में 5.02 फीसदी थी। इससे पहले दिसंबर, 2023 में यह 5.69 फीसदी के उच्चतम स्तर पर पहुंच गयी थी।
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के आंकड़ों के अनुसार, खाद्य वस्तुओं की महंगाई सितंबर महीने में उछलकर 9.24 फीसदी हो गयी जो इससे पिछले महीने अगस्त में 5.66 फीसदी और एक साल पहले इसी महीने में 6.62 फीसदी थी। एनएसओ ने कहा, ‘‘हमारा अनुमान है कि सितंबर महीने में महंगाई में वृद्धि उच्च तुलनात्मक आधार प्रभाव और मौसम की स्थिति के कारण है।’’
इससे पहले दिन में जारी आंकड़ों के अनुसार, थोक महंगाई सितंबर में बढ़कर 1.84 फीसदी हो गयी। खाद्य वस्तुओं खासकर सब्जियों के महंगा होने से थोक महंगाई बढ़ी।
End Of Feed