RBI की रिटेल निवेशकों के लिए बड़ी शुरुआत, कर सकेंगे फ्लोटिंग रेट सेविंग्स बॉन्ड में निवेश, मिलेगा 8.05% रिटर्न

RBI Floating Rate Savings Bonds: खुदरा निवेशकों के लिए एक अच्छी खबर है। RBI ने कहा है कि खुदरा निवेशक इसके रिटेल डायरेक्ट पोर्टल के माध्यम से फ्लोटिंग रेट सेविंग बाॉन्ड में निवेश कर सकते हैं।

RBI Floating Rate Savings Bonds

आरबीआई फ्लोटिंग रेट सेविंग बॉन्ड

मुख्य बातें
  • RBI की रिटेल निवेशकों के लिए बड़ी शुरुआत
  • कर सकेंगे फ्लोटिंग बॉन्ड में निवेश
  • मिलेगा 8.05 फीसदी रिटर्न

RBI Floating Rate Savings Bonds: रिटेल यानी खुदरा निवेशकों के लिए एक अच्छी खबर है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने कहा है कि खुदरा निवेशक इसके रिटेल डायरेक्ट पोर्टल (Retail Direct Portal) के माध्यम से फ्लोटिंग रेट सेविंग बाॉन्ड (Floating Rate Savings Bonds) में निवेश कर सकते हैं। आरबीआई की ये रिटेल डायरेक्ट स्कीम, फ्लोटिंग रेट सेविंग बांड, 2020 (टैक्सेबल) 12 नवंबर, 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉन्च की थी।

बता दें कि फ्लोरिंट रेट सेविंग्स बॉन्ड पर ब्याज मिलता है। इस समय इन बॉन्ड पर 8.05% की ब्याज दर है, जो आपका रिटर्न होगा।

ये भी पढ़ें - Mahadev Book App Scam: प्रमोटरों ने हर महीने कमाए 450 करोड़ रु, ले ली है इस देश की नागरिकता

कहां कर सकेंगे निवेश

इस योजना के तहत इंडिविजुअल निवेशकों को एक ऑनलाइन पोर्टल की मदद से भारतीय रिज़र्व बैंक के साथ एक रिटेल डायरेक्ट गिल्ट खाता (Retail Direct Gilt Account) खोलने की अनुमति मिलती है, जिसके जरिए प्राइमरी और सेकंडरी मार्केट में सरकारी सिक्योरिटीज में निवेश किया जा सकता है।

सरकारी सिक्योरिटीज में निवेश करना आसान

इस योजना ने निवेश की प्रॉसेस को आसान बनाकर रिटेल निवेशकों के लिए सरकारी सिक्योरिटीज की एक्सेस को आसान बना दिया है। आरबीआई के अनुसार रिटेल डायरेक्ट पोर्टल के माध्यम से पेश किए जाने वाले प्रोडक्ट की बास्केट का विस्तार करने के प्रयास में, भारतीय रिजर्व बैंक ने, भारत सरकार के परामर्श से, फ्लोटिंग रेट सेविंग बॉन्ड्स, 2020 (टैक्सेबल) या एफआरएसबी 2020 (टी) के सब्सक्रिप्शन को शुरू कर दिया है।

क्या होते हैं फ्लोटिंग रेट सेविंग बाॉन्ड

फ्लोटिंग रेट सेविंग बाॉन्ड पर मिलता है, जो आपका रिटर्न होता है। ये बॉन्ड नॉन-ट्रेडेबल होते हैं। यानी आप इनमें ट्रेड नहीं कर सकते। ये बॉन्ड केंद्र सरकार द्वारा जारी किए जाते हैं, जिनकी एक्सपायरी 7 साल की होती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited