रिटेल निवेशकों ने मारा मौके पे चौका, इस कंपनी के शेयरों से कर लिया पैसा डबल

आईटीसी का शेयर काफी समय से लगातार अच्छा रिटर्न दे रहा है। इसने बीते 2 सालों में निवेशकों को 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। इस दौरान कंपनी के रिटेल इंवेस्टर्स की संख्या बढ़ी है।

ITC Share Price Double in 2 Years

आईटीसी के शेयर की कीमत 2 साल में दोगुनी

मुख्य बातें
  • आईटीसी में बढ़ी रिटेल इंवेस्टर्स की संख्या
  • शेयर ने 2 सालों में 105 फीसदी रिटर्न
  • 1 साल में 62 फीसदी उछला है शेयर

ITC Share Price Double in 2 Years : किसी भी शेयर के चढ़ने या गिरने के पीछे कई फैक्टर होते हैं। इनमें घरेलू और विदेशी निवेशकों की खरीदारी और बिकवाली शामिल है। घरेलू निवेशकों में रिटेल इंवेस्टर्स (जिनका निवेश 2 लाख रु तक होता है) का रोल भी काफी अहम हो गया है।

रिटेल इंवेस्टर्स अब पहले से स्मार्ट हो गए हैं। वे समझदारी से पैसा लगाते हैं। एक कंपनी ने 2 साल में निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है और इस कंपनी के रिटेल इंवेस्टर्स की संख्या बढ़ी है।

आईटीसी ने किया पैसा डबल

बीएसई डेटा के अनुसार 30 अप्रैल 2021 को आईटीसी का शेयर 202.70 रु पर था, जबकि आज करीब साढ़े 11 बजे यह 417.10 रु पर है। यानी 2 सालों में आईटीसी के शेयर ने 105 फीसदी से अधिक रिटर्न देते हुए निवेशकों का पैसा दोगुने से अधिक कर दिया है।

रिटेल इंवेस्टर्स ने दिखाई स्मार्टनेस

बीएसई के आंकड़ों के अनुसार मार्च 2021 के मुकाबले मार्च 2023 तक जिन रिटेल इंवेस्टर्स ने आईटीसी में निवेश किया हुआ है, उनकी संख्या 21.54 लाख से बढ़ कर 28.9 लाख हो गई है। हालांकि आईटीसी में इनकी हिस्सेदारी घटी है। मार्च 2021 से मार्च 2023 तक रिटेल इंवेस्टर्स की हिस्सेदारी 11.5 फीसदी से घट कर 11.13 फीसदी रह गई है।

लगातार फायदा करा रहा आईटीसी का शेयर

  • आईटीसी का शेयर 5 दिन में करीब 4 फीसदी उछला है
  • 1 महीने में शेयर ने 9.7 फीसदी फायदा कराया है
  • 6 महीनों में यह 20 फीसदी से ज्यादा ऊपर चढ़ा है
  • 2023 में अब तक आईटीसी ने 25 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है
  • बीते 1 साल में इस शेयर से 62 फीसदी रिटर्न मिला है

विदेशी निवेशकों और म्यूचुअल फंड ने बढ़ाई हिस्सेदारी

रिटेल इंवेस्टर्स के मुकाबले फॉरेन इंस्टिट्यूश्नल इंवेस्टर्स (एफआईआई) ने आईटीसी में अपनी हिस्सेदारी 12.79 फीसदी से बढ़ा कर 14.21 फीसदी और म्यूचुअल फंड्स ने 9.14 फीसदी से 9.47 फीसदी कर ली है। कंपनी में विदेशी निवेशकों की संख्या भी 823 से बढ़कर 912 हो गई।

डिस्क्लेमर : यहां केवल शेयर का परफॉर्मेंस बताया गया है, निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited