Retirement Planning: रिटायरमेंंट के बाद की जिंदगी को लेकर बढ़ी जागरूकता, पुरूषों से आगे महिला

Retirement Planning: बाजार शोध एवं विश्लेषण कारोबार से जुड़ी फर्म कांतार के साथ मिलकर मैक्स लाइफ ने ‘भारत सेवानिवृत्ति सूचकांक अध्ययन’ में पाया कि शहरी क्षेत्रों में सेवानिवृत्ति को लेकर तैयारी सूचकांक बढ़कर 49 हो गया, जो इससे पहले सर्वेक्षण के तीसरे संस्करण में 47 था।

रिटायरमेंट लाइफ को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ी (तस्वीर-Canva)

Retirement Planning: देश में सेवानिवृत्ति के बाद की जिंदगी को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ रही है और उस दौर के लिए पुरुषों के मुकाबले महिलाएं कहीं अधिक तैयार दिख रही हैं। मैक्स लाइफ इंश्योरेंस इंश्योरेंस कंपनी लि. की बुधवार को जारी सर्वेक्षण रिपोर्ट में यह निष्कर्ष निकाला गया है। बाजार शोध एवं विश्लेषण कारोबार से जुड़ी फर्म कांतार के साथ मिलकर किए गए मैक्स लाइफ के ‘भारत सेवानिवृत्ति सूचकांक अध्ययन’ (आईआरआईएस) के चौथे संस्करण के मुताबिक, देश के शहरी क्षेत्रों में सेवानिवृत्ति को लेकर तैयारी सूचकांक बढ़कर 49 हो गया, जो इससे पहले सर्वेक्षण के तीसरे संस्करण में 47 था। हालांकि, देश में कामकाजी शहरी महिलाओं के मामले में सूचकांक 50 रहा जो पुरुषों के मुकाबले एक अंक ज्यादा है। यह दर्शाता है कि पुरुषों के मुकाबले महिलाएं सेवानिवृत्ति से जुड़ी तैयारियों को लेकर ज्यादा सजग हैं।

सर्वेक्षण के मुताबिक, स्वास्थ्य और वित्तीय नियोजन को लेकर बढ़ती जागरूकता और इस दिशा में उठाये गये कदमों के साथ सेवानिवृत्ति की तैयारी के मामले में सुधार हुआ है। ताजा अध्ययन में 'गिग वर्कर' यानी काम के आधार पर भुगतान पाने वाले और बिना बच्चों वाले कामकाजी पति-पत्नी (डिन्क्स) दो नये क्षेत्र जोड़े गये हैं। बिना बच्चों वाले कामकाजी दम्पति की स्थिति इस मामले में 49 अंक के साथ राष्ट्रीय औसत के बराबर ही है। यह इस समूह में स्वास्थ्य एवं वित्तीय जरूरतों को लेकर मजबूत तैयारी दिखाता है। वहीं गिग वर्कर का अंक केवल 46 रहा, जो इस श्रेणी में सेवानिवृत्ति को लेकर कमजोर तैयारी को दर्शाता है।

मैक्स लाइफ के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक प्रशांत त्रिपाठी ने कहा कि अध्ययन के चौथे संस्करण में सामने आया है कि शहरी क्षेत्र में सेवानिवृत्ति सूचकांक बढ़ने के बावजूद अब भी तीन में से एक भारतीय सेवानिवृत्ति के बाद के वर्षों के लिए तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हमें यह समझना होगा कि भविष्य के लिए सेवानिवृत्ति की तैयारी बहुत महत्वपूर्ण है। इसका कारण लोगों की जीवन प्रत्याशा का बढ़ना है। इसलिए अब लोगों के लिए सेवानिवृत्ति के बाद ज्यादा वर्षों के लिए वित्तीय योजना जरूरी हो गई है।

End Of Feed