फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम में फिर होगी छंटनी , जानें Meta ने अब तक कितने को निकाला

मेटा एक बार फिर से अपने कई कर्मचारियों को नौकरी से निकालने जा रही है। इसका असर फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम के कर्मचारियों पर पड़ेगा, जिनकी पैरेंट कंपनी मेटा ही है। मेटा आज ही छंटनी का ऐलान करेगी।

मेटा में फिर से कर्मचारियों की छंटनी की तैयारी हो रही है

मुख्य बातें
  • मेटा में एक बार फिर छंटनी की तैयारी
  • फेसबुक और व्हाट्सएप के कर्मचारियों की जा सकती है नौकरी
  • इंस्टाग्राम के कर्मचारियों पर भी आ सकती है मुसीबत

Meta Layoff April 2023: मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक एक बार फिर से छंटनी करने जा रही है। कंपनी आज बुधवार को ही अलग-अलग सेगमेंट्स में छंटनी शुरू करेगी। टीमों को रीस्ट्रक्चर करने और फाउंडर मार्क जुकरबर्ग के अधिक एफिशिएंसी के टार्गेट को हासिल करने की दिशा में यह कदम उठाया जाएगा। मेटा ने बुधवार को मैनेजर्स को नौकरियों में कटौती का ऐलान करने की तैयारी करने को कहा है। इसमें फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और रियलिटी लैब्स के कर्मचारी प्रभावित हो सकते हैं।

संबंधित खबरें

अब तक कितनों की गई नौकरी

संबंधित खबरें

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार यह कदम कॉस्ट में कटौती का एक हिस्सा है जिससे कंपनी में 10000 पद खाली हो जाएंगे। ये ऐलान जकरबर्ग ने मार्च में किया था। बता दें कि मई में कटौती का एक और फेज तय किया गया है। मेटा ने पहले ही नवंबर में अपनी वर्कफॉर्स के लगभग 13 फीसदी या लगभग 11,000 नौकरियों में कटौती कर दी है।

संबंधित खबरें
End Of Feed