विंडफॉल टैक्स की वापसी, कच्चे तेल पर सरकार वसूलेगी 6400 रुपये

Windfall Tax on Local Crude Oil Reimposed : सरकार ने क्रूड ऑयल पर फिर से विंडफॉल टैक्स लगा दिया है। ये टैक्स आज से लागू हो गया है। विंडफॉल टैक्स को हर 15 दिन में रिव्यू किया जाता है।

क्रूड ऑयल पर फिर से लगेगा विंडफॉल टैक्स

मुख्य बातें
  • क्रूड ऑयल पर फिर लगा विंडफॉल टैक्स
  • डीजल पर निर्यात शुल्क को किया गया खत्म
  • पहले डीजल के निर्यात पर टैक्स को किया गया था आधा

Windfall Tax on Local Crude Oil :केंद्र सराकर ने मंगलवार को एक बार फिर से घरेलू स्तर उत्पादित कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स लागू कर दिया है। सरकार ने 6,400 रु प्रति टन क्रूड ऑयल पर विंडफॉल टैक्स लगाने का ऐलान किया है। जहां एक तरफ से सरकार ने लोकल क्रूड ऑयल पर विंडफॉल टैक्स लगाया है तो वहीं दूसरी तरफ इसने डीजल पर निर्यात शुल्क को खत्म भी कर दिया है।

संबंधित खबरें

पेट्रोल और एटीएफ पर निर्यात शुल्क में छूट बरकरार

संबंधित खबरें

सरकार ने पेट्रोल और एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) पर निर्यात शुल्क में छूट जारी रखने का फैसला किया है। बता दें कि पिछले बदलाव में केंद्र ने घरेलू स्तर पर उत्पादित होने वाले पेट्रोल पर विंडफॉल प्रोफिट टैक्स को 'जीरो' कर दिया था, जबकि डीजल के निर्यात पर टैक्स को आधा घटा कर 0.50 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया था।

संबंधित खबरें
End Of Feed