SpiceJet Share Price Target: 1 साल में डबल हुआ रिटर्न! जानें स्पाइसजेट स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना दिया टारगेट

SpiceJet Share Price: स्पाइसजेट के शेयर ने दो दिन पहले एक रेक्टेंगल ब्रेकआउट दिया था। जिसके बाद ये बुलिश कैंडल फॉर्मेशन के साथ अपर मोमेंटम की तरफ बढ़त बनाते हुए चल रहा है। ऐसे में एक्सपर्ट ने स्टॉक इसका नेक्स्ट रेजिस्टेंस लेवल दिखाई देने की बात कही है। SpiceJet स्टॉक ने पिछले 1 हफ्ते में 20.02 फीसदी और पिछले 2 हफ्ते में 13.01 फीसदी का रिटर्न दिया है।

स्पाइसजेट शेयर प्राइस टारगेट।

SpiceJet Share Price Target: स्पाइसजेट (SpiceJet Share) के शेयर में तेजी के बीज ET Now Swadesh के खास शो में मार्केट एक्सपर्ट ने इस स्टॉक में अपनी निवेश की राय दी है। उन्होंने स्पाइसजेट शेयर टारगेट भी बताया है। स्पाइसजेट ने निवेशकों को पिछले 1 साल में 110.67 फीसदी का रिटर्न दिया है। तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...

SpiceJet Share Price Target: जानें मार्केट एक्सपर्ट की राय

मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक स्पाइसजेट के शेयर ने दो दिन पहले एक रेक्टेंगल ब्रेकआउट दिया था। जिसके बाद ये बुलिश कैंडल फॉर्मेशन के साथ अपर मोमेंटम की तरफ बढ़त बनाते हुए चल रहा है। ऐसे में एक्सपर्ट ने स्टॉक इसका नेक्स्ट रेजिस्टेंस लेवल दिखाई देने की बात कही है। इसके लिए उन्होंने 74 से 75 रुपये के आस-पास का लेवल बताया है। एक्सपर्ट के मुताबिक जिन्होंने इस शेयर को खरीद कर रखा है वह इसे होल्ड रख सकते हैं। इसके करंट लेवल पर कोई रिस्क रिवार्ड रेशियो फेवरेबल नहीं दिखाई दे रहे हैं। यदि फिर से ये स्टॉक गिरावट में जाता है तो टुवर्ड द लेवल्स ऑफ 63 टू 62 जोन पर BUY किया जा सकता है। ऐसे में अपर साइट का टारगेट 72 का रहेगा और Stop-Loss 57 रुपये का रखना है।

SpiceJet Share Price History

SpiceJet स्टॉक ने पिछले 1 हफ्ते में 20.02 फीसदी और पिछले 2 हफ्ते में 13.01 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले 1 महीने में कंपनी के स्टॉक ने 17.63 फीसदी रिटर्न दिया है। कंपनी के स्टॉक ने पिछले 1 साल में अपने निवेशकों को करीब 110.67 फीसदी का रिटर्न दिया है।
End Of Feed