DMart Q2 Results: डी-मार्ट का सितंबर तिमाही का प्रॉफिट 5.8 फीसदी बढ़कर 659.4 करोड़ रुपये पर पहुंचा, डी-मार्ट ने छह नए स्टोर खोले

Dmart shares: डी-मार्ट की मूल कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड ने अपना रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसमें कंपनी की ऑपरेटिंग इनकम 14.41 प्रतिशत बढ़कर 14,444.50 करोड़ रुपये हो गई। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 12,624.37 करोड़ रुपये थी। वहीं नेट प्रॉफिट 5.78 फीसदी बढ़ा है।

डी-मार्ट की मूल कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स।

Dmart profits: राधाकिशन दमानी की रिटेल सीरीज डी-मार्ट की पेरेंट कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड ने अपना रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसके कंसो नेट प्रॉफिट में चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-सितंबर तिमाही में 5.78 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। यह 659.44 करोड़ रुपये पहुंच गया है। जबकि एवेन्यू सुपरमार्केट्स ने एक साल पहले 623.35 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हासिल किया था।

कितनी बढ़ी एवेन्यू सुपरमार्ट्स की इनकम

इसी तिमाही में कंपनी की ऑपरेटिंग इनकम 14.41 फीसदी बढ़कर 14,444.50 करोड़ रुपये हो गई। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 12,624.37 करोड़ रुपये थी।

एवेन्यू सुपरमार्केट्स का कुल खर्च

सितंबर तिमाही में एवेन्यू सुपरमार्केट्स का कुल खर्च 14.94 फीसदी बढ़कर 13,574.83 करोड़ रुपये हो गया। अन्य आय सहित कुल आय 14.34 फीसदी बढ़कर 14,478.02 करोड़ रुपये हो गई।

End Of Feed