IRFC Dividend 2024: भारतीय रेल वित्त निगम की मार्च तिमाही का आया रिजल्ट, किया डिविडेंड का ऐलान
IRFC Q4 FY 2024 results, dividend: भारतीय रेल वित्त निगम (IRFC) लिमिटेड का वित्त वर्ष 2023-24 की मार्च तिमाही में नेट प्रॉफिट 34 प्रतिशत बढ़कर 1,717.3 करोड़ रुपए रहा है। वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 0.70 रुपए प्रति इक्विटी शेयर के आखिरी डिविडेंड का ऐलान किया।
आईआरएफसी चौथी तिमाही रिजल्ट का ऐलान
IRFC Q4 FY 2024 results, dividend: भारतीय रेल वित्त निगम (IRFC) लिमिटेड ने बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 की मार्च तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 34 प्रतिशत बढ़कर 1,717.3 करोड़ रुपये रहा है। IRFC ने 20 मई को बोर्ड बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 0.70 रुपए प्रति इक्विटी शेयर के आखिरी डिविडेंड की घोषणा की। IRFC बोर्ड ने 31 मार्च 2024 को समाप्त तिमाही और वर्ष के लिए वित्तीय परिणामों (स्टैंडअलोन और समेकित) को भी मंजूरी दे दी। IRFC ने कहा कि निदेशक मंडल ने वित्तीय के लिए 10 रुपए प्रति इक्विटी शेयर पर 0.70 रुपए के आखिरी डिविडेंड की सिफारिश की है। यह प्रति इक्विटी शेयर 0.8 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड के अतिरिक्त है। 2 नवंबर 2023 को घोषित किया गया, जिससे वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 10 रुपये के अंकित मूल्य पर कुल डिविडेंड 1.50 रुपये प्रति शेयर हो गया। वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 0.70 रुपये प्रति शेयर का अंतिम डिविडेंड एजीएम की तारीख से 30 दिनों के भीतर शेयरधारकों को भुगतान किया जाएगा।
चौथी तिमाही में मुनाफा
IRFC ने कहा है कि आमदनी बढ़ने से उसका मुनाफा बढ़ा है। सरकारी कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 1,285.2 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज किया था। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 6,477.9 करोड़ रुपए हो गई, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 6,230.2 करोड़ रुपये थी। समीक्षाधीन अवधि में IRFC का खर्च 4,760.6 करोड़ रुपये रहा, जो इससे एक साल पहले 4,945 करोड़ रुपये था। कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 70 पैसे प्रति शेयर के अंतिम डिविडेंड को भी मंजूरी दी। बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों से 50,000 करोड़ रुपये तक जुटाने को भी मंजूरी दी।
IRFC शेयर मूल्य हिस्ट्री
आईआरएफसी स्टॉक एक मल्टीबैगर स्टॉक है। पिछले छह महीनों में स्टॉक में 125.26 की बढ़ोतरी हुई है। एक और तीन साल का रिटर्न 411.07% और 649.78% था।
IRFC डिविडेंड हिस्ट्री
IRFCने पहले नवंबर 2023 में 0.80 रुपये प्रति इक्विटी के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की थी। पिछले वित्तीय वर्ष 2023 में आईआरएफसी ने 0.80 रुपये के अंतरिम डिविडेंड और 0.63 प्रति इक्विटी के अंतिम डिविडेंड की घोषणा की थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
Ex-Date This Week: इस हफ्ते 38 शेयरों की एक्स-डेट, मिलेगा डिविडेंड और होगा शेयरों का स्टॉक स्प्लिट
Reliance Industries: रिलायंस के रिफाइनिंग मार्जिन में हुआ सुधार, मगर रिटेल कारोबार को लेकर अब भी अनिश्चितता बरकरार
Income Tax: विदेशी संपत्तियों की जानकारी देने के लिए चुनें सही ITR, गलत फॉर्म कर दिया जमा तो उसमें करें बदलाव
Shangar Decor Rights Issue: शांगर डेकोर लाएगी राइट्स इश्यू, 1 शेयर पर 7 शेयर पाने का मौका, चेक करें डिटेल्स
Impact of startup ecosystem: स्टार्टअप इकोसिस्टम का असर, ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स और डब्ल्यूआईपीओ में बढ़ रहा भारत का कद
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited