Success Story : कभी गांवों में हाथठेले पर बेचते थे कुल्फी, आज 20,000 करोड़ की कंपनी के मालिक

Ice cream Wala Success Story : आज हम आपको आरजी चंद्रमोगन की कामयाबी की कहानी बताएंगे जिन्होंने 1970 में अपना छोटा आइसक्रीम बिजनेस शुरू किया था।

आर जी चंद्रमोगन ने दक्षिण भारत में महज 13,000 रुपये से बिजनेस शुरू किया था

Ice cream Wala Success Story : गांव-शहर में हाथ ठेले से कुल्फी बेचने वाले का नाम आज देश के दिग्गज बिजनेमैन के रूप में उभरा है। देश में आपको ऐसे कई बिजनेसमैन देखने को मिल जाएंगे जिन्होंने छोटे स्तर से काम करके बड़ा मुकाम हासिल किया है। यह सब उनके कड़े संघर्ष की वजह से हो पाता है। आज हम आपको आरजी चंद्रमोगन की कामयाबी की कहानी बताएंगे जिन्होंने 1970 में अपना छोटा आइसक्रीम बिजनेस शुरू किया था। 74 वर्षीय आर जी चंद्रमोगन देश की सबसे बड़ी निजी डेयरी कंपनियों में से एक हटसन एग्रो प्रोडक्ट के अध्यक्ष और 19,077 करोड़ की कंपनी के मालिक हैं।

आर जी चंद्रमोगन दक्षिण भारत में महज 13,000 रुपये से बिजनेस शुरू किया था वह आज 20,000 करोड़ की कंपनी के मालिक हैं। हटसन एग्रो प्रोडक्ट लिमिटेड बिक्री के हिसाब से देश की सबसे बड़ी निजी डेयरी कंपनियों में से एक है। आरजी चंद्रमोगन की यह कंपनी 10,000 गांवों के 4,00,000 किसानों से दूध लेती है। उनकी कंपनी 42 से अधिक कंपनियों को डेयरी सामग्री का निर्यात भी करती है।

End of Article
Follow Us:
End Of Feed