रिटायर हो रहा देश का सबसे अमीर बैंकर, 10 हजार को बना दिया 300 करोड़, लिखा इमोशनल नोट

Uday Kotak Emotional Note To Shareholders: भारत के तीसरे सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर के बैंक की टॉप पॉजिशन पर तीन दशकों तक रहने के बाद भारत के सबसे अमीर बैंकर उदय कोटक का मानना है कि अब ये जिम्मेदारी किसी और को सौंपने का समय आ गया है।

उदय कोटक का शेयरधारकों को इमोशनल नोट

मुख्य बातें
  • भारत के सबसे अमीर बैंकर की रिटायर होने की तैयारी
  • उदय कोटक किसी और को सौंप सकते हैं जिम्मेदारी
  • 1985 से संभाल रहे बड़ी जिम्मेदारी

Uday Kotak Emotional Note To Shareholders: मार्केट वैल्यू के हिसाब से भारत के तीसरे सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर के बैंक की टॉप पॉजिशन पर तीन दशकों तक रहने के बाद भारत के सबसे अमीर बैंकर उदय कोटक (Uday Kotak) का मानना है कि अब ये जिम्मेदारी किसी और को सौंपने का समय आ गया है। फोर्ब्स के अनुसार उदय कोटक की नेटवर्थ 1.14 लाख करोड़ रु है।

संबंधित खबरें

कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरधारकों को लिखे एक पत्र में, बैंकिंग दिग्गज ने बैंक में नॉन-एग्जेक्यूटिव रोल निभाने की अपनी इच्छा का संकेत दिया है। कोटक ने कहा है कि आगे चलकर मैं एक नॉन-एग्जेक्यूटिव बोर्ड गवर्नेंस मेंबर और एक स्ट्रेटेजिक शेयरधारक के तौर पर अपनी भूमिका को एक वर्ल्ड क्लास इंस्टिट्यूशन का विस्तार करने के लॉन्ग टर्म परिप्रेक्ष्य में देखता हूं।

संबंधित खबरें
End Of Feed