Richest MP: ये हैं मोदी सरकार के सबसे अमीर मंत्री, 5700 करोड़ नेटवर्थ, चलाते हैं ऑनलाइन कंपनी

Richest Minister In Modi Govt 3.0: डॉ चंद्रशेखर पेम्मासानी 2024 के आम चुनावों में सबसे अमीर कैंडिडेट थे। पेम्मासानी चंद्रबाबू नायडु की TDP के टिकट पर गुंटूर (आंध्र प्रदेश) से लोकसभा चुनाव जीते हैं।

मोदी सरकार 3.0 में सबसे अमीर मंत्री

मुख्य बातें
  • टीडीपी के पेम्मासानी मोदी सरकार में बने मंत्री
  • पेम्मासानी हैं सबसे अमीर मंत्री
  • 5700 करोड़ रु है नेटवर्थ

Richest Minister In Modi Govt 3.0: डॉ चंद्रशेखर पेम्मासानी 2024 के आम चुनावों में सबसे अमीर कैंडिडेट थे। पेम्मासानी चंद्रबाबू नायडु की TDP के टिकट पर गुंटूर (आंध्र प्रदेश) से लोकसभा चुनाव जीते हैं। वे अब सबसे अमीर सांसद और मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में सबसे अमीर मंत्री भी हैं। हालांकि उन्होंने राज्य मंत्री के तौर पर शपथ ली है। वे एक बिजनेसमैन भी हैं। पेम्मासानी ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म Uworld के फाउंडर और सीईओ हैं। आगे जानिए कितनी है उनकी नेटवर्थ।

ये भी पढ़ें -

5700 करोड़ रु से ज्यादा नेटवर्थ

2024 के चुनावी हलफनामे के अनुसार पेम्मासानी की नेटवर्थ 5705 करोड़ रु है। उनकी लायबिलिटी (देनदारी) ही 1038 करोड़ रु से ज्यादा है। पत्नी समेत उनके पास 3.90 लाख रु कैश है। देश-विदेश के अलग-अलग बैंकों में पत्नी और आश्रितों समेत पेम्मासानी के 16.53 करोड़ रु जमा हैं। इन बैंकों में एचडीएफसी बैंक और अमेरिका का जेपी मॉर्गन चेस बैंक शामिल है।

End Of Feed