RIL AGM 2024: क्यों खास है इस बार की Reliance AGM; क्या रिटेल, Jio IPO की होगी घोषणा? विस्तार से जानें

RIL AGM 2024 Date and Time: रिलायंस इंडस्ट्रीज अपनी रिटेल और दूरसंचार शाखाओं, Reliance Retail और Jio के IPO पर कुछ अहम घोषणा कर सकता है। इसके अलावा, RIL सोलर सेल और मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग प्लाट के चालू होने पर भी अपडेट दे सकता है। RILक्विक कॉमर्स बिजनेस में फिर से एंट्री करने पर भी टिप्पणी कर सकता है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज।

RIL AGM 2024 Date and Time: भारत का सबसे बड़ा ग्रुप रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की 47वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) इस हफ्ते होने वाली है। मार्केट कैप के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कंपनी होने के लिहाज से अरबपति मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली RIL की AGM हमेशा चर्चा का विषय रहती है। इस बार भी इस मीटिंग से बहुत उम्मीदें की जा रही हैं।

RIL AGM 2024 Date and Time: रिलायंस AGM कब होगी

भारत के सबसे अमीर व्यक्ति अंबानी के नेतृत्व वाली Reliance Industries ने घोषणा की है कि इसकी 47वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) 29 अगस्त, 2024 को दोपहर 2 बजे होगी। कंपनी ने शेयर बाजारों को एक हालिया बयान में यह जानकारी दी है।

RIL AGM 2024 Expectations: मीटिंग से क्या हैं उम्मीदें

आयल टू टेलीकॉम कॉन्ग्लोमेरेट अपनी रिटेल और दूरसंचार शाखाओं Reliance Retail और Jio के IPO पर कुछ अहम घोषणा कर सकता है। इसके अलावा, RIL सोलर सेल और मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग प्लाट के चालू होने पर भी अपडेट दे सकता है। RILक्विक कॉमर्स बिजनेस में फिर से एंट्री करने पर भी टिप्पणी कर सकता है।

End Of Feed