होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

लौट आया Campa Cola: 50 साल पुराने ब्रांड में अंबानी ने फूंकी जान, दुनिया की दो सबसे बड़ी कंपनियों को ड्रिंक देगी टक्कर

Campa Cola: आरसीपीएल ने इसे ‘द ग्रेट इंडियन टेस्ट’ का नाम दिया है। शुरुआती दौर में शीतल पेय श्रेणी में तीन नये फ्लेवर- कैम्पा कोला, कैंपा लेमन और कैंपा ऑरेंज को शामिल किया जाएगा।

mukesh ambani campa colamukesh ambani campa colamukesh ambani campa cola

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

Campa Cola: 70 के दशक का प्रतिष्ठित भारतीय पेय ब्रांड कैंपा कोला भारतीय बाजार में लौट आया है। नए अंदाज में इसे रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के चेयरमैन मुकेश अंबानी की कंपनी ने री-लॉन्च किया है। गुरुवार (नौ मार्च, 2023) को उनके नेतृत्व वाली रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (आरसीपीएल) ने 50 साल पुराने कैंपा कोला को फिर से पेश करने का ऐलान किया। रोचक बात है कि अंबानी की कंपनी की ओर से इस प्रोडक्ट में नई जान फूंकने के बाद यह घरेलू ब्रांड सीधे तौर पर विश्व की दो सबसे बड़ी कंपनियों (पेप्सीको और कोका कोला) को टक्कर देता नजर आएगा।

आरसीपीएल की ओर से जारी बयान के हवाले से समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा ने बताया, ''शुरुआती दौर में शीतल पेय श्रेणी में तीन नये फ्लेवर- कैम्पा कोला, कैंपा लेमन और कैंपा ऑरेंज को शामिल किया जाएगा।'' पहले यह आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में उपलब्ध होगा, जिसके बाद इसे चरणबद्ध तरीके से पूरे देश में पेश किया जाएगा।

स्टेंटमेंट के अनुसार, आरसीपीएल ने इसे ‘द ग्रेट इंडियन टेस्ट’ का नाम दिया है। आरसीपीएल के प्रवक्ता ने कैंपा की पेशकश के मौके पर कहा, ''हम उम्मीद करते हैं कि नयी पीढ़ी के उपभोक्ता कैंपा के इस नये अवतार को अपनाएंगे और युवा उपभोक्ताओं को नया स्वाद पसंद आएगा। तेजी से विकसित हो रहे भारतीय बाजार में खपत अधिक होने के कारण कैंपा के लिए कहीं अधिक अवसर हैं।''

End Of Feed