RIL Share Price: रिलायंस के शेयर को बेचें या खरीदें, जानें क्या है एक्सपर्ट की राय
RIL Share Price Target 2024: एक्सपर्ट ने Ambuja Cement में पैसे लगाने की सलाह भी दी है। इसके अलावा Bajaj Hind और Yes Bank के शेयर पर भी राय दी है। तो चलिए सभी के बारे में जानते हैं।
रिलायंस के शेयर पर एक्सपर्ट की राय
जब एक निवेशक ने एक्सपर्ट से पूछा कि उन्होंने RIL के 100 Share, 2750 के भाव में खरीदे हैं। जिसमें उन्हें 6225 रुपये का नुकसान हुआ है। तो मार्केट एक्सपर्ट आशीष ने उन्हें अभी इस स्टॉक में बने रहने की सलाह दी। अभी स्टॉक को होल्ड करने की सलाह दी।
रिलायंस रिटेल ने कंसोलिडेटेड राजस्व में सालाना 23% की वृद्धि के साथ 83,063 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की, जो किसी तिमाही में अब तक का सबसे अधिक राजस्व था। विकास का नेतृत्व किराना, फैशन और जीवनशैली और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स व्यवसायों ने किया। EBITDA सालाना 31% बढ़कर रिकॉर्ड 6,258 करोड़ रुपये हो गया, मार्जिन 40 बीपीएस सुधरकर 8.1% हो गया। व्यवसाय ने 252 नए स्टोर खोलने के साथ अपने स्टोर नेटवर्क का विस्तार किया, जिससे तिमाही के अंत में कुल स्टोर की संख्या 18,774 स्टोर हो गई। इस तिमाही में सभी प्रारूपों में 282 मिलियन से अधिक लोगों की उपस्थिति दर्ज की गई, जो सालाना आधार पर 40.3% की वृद्धि है। डिजिटल कमर्शियल और नए कमर्शियल व्यवसाय बढ़ते रहे और राजस्व में 19% का योगदान दिया।
Ambuja Cement पर एक्सपर्ट की राय
वहीं एक अन्य एक निवेशक ने Ambuja Cement को लेकर सवाल पूछा कि उसने 40 शेयर 475 रुपये के भाव पर खरीदे हैं। जिसमें उन्हें 2098 रुपये का मुनाफा हुआ है। उन्हें आगे क्या करना चाहिए। मार्केट एक्सपर्ट ने बताया कि इस स्टॉक में अगर थोड़े ऊपर के लेवल देखने को मिलें तो बेहतर होगा। अभी थोड़ी सी नरमी देखी जा रही है। ऐसे में निकल सकते हैं।
Bajaj Hind और Yes Bank
एक निवेशक ने बताया कि उनके पास Bajaj Hind के 3000 शेयर हैं। जो उन्होंने 27 रुपये के भाव से खरीदे हैं। हालांकि इसमें उन्हें थोड़ा नुकसान भी हुआ है। ऐसे में इस शेयर को लेकर उनकी क्या रणनीति रहेगी। मार्केट एक्सपर्ट ने इस शुगर स्टॉक से निकल जाने की सलाह दी। Sugar Stocks से निकल जाने की सलाह दी। इसके बजाय Yes Bank के स्टॉक में निवेश करने की सलाह दी। इसमें 1 साल का लक्ष्य 34 रुपये है। वहां निवेश करने की राय दी।
डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Tim...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited