होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Reliance-Ravalgaon Sugar Deal: रिलायंस बेचेगी टूटी फ्रूटी और पान पसंद टॉफी, खरीदी 82 साल पुरानी रावलगांव शुगर

Reliance To Acquire Ravalgaon Sugar: रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स रावलगांव शुगर फार्म को खरीदेगी। इस डील के तहत रावलगांव शुगर फार्म के मैंगो मूड, कॉफी ब्रेक, टूटी फ्रूटी, पान पसंद, चॉको क्रीम और सुप्रीम जैसे ब्रांड रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के हो जाएंगे।

Reliance To Acquire Ravalgaon SugarReliance To Acquire Ravalgaon SugarReliance To Acquire Ravalgaon Sugar

रिलायंस रावलगांव शुगर को खरीदेगी

मुख्य बातें
  • रावलगांव शुगर को खरीदेगी रिलायंस
  • 82 साल पुरानी कंपनी है रावलगांव शुगर
  • 27 करोड़ रु में होगी डील

Reliance To Acquire Ravalgaon Sugar: रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (आरसीपी) रावलगांव शुगर फार्म के कॉफी ब्रेक और पान पसंद जैसे कंफेक्शनरी ब्रांड को खरीदेगी। ये डील 27 करोड़ रु में होगी। बता दें कि आरसीपी रिलायंस रिटेल वेंचर्स की सब्सिडियरी कंपनी है, जो मार्केट कैपिटल के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की सब्सिडियरी कंपनी है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी हैं। रावलगांव कैंडी ब्रांड 82 साल पुराना है। रावलगांव The Ravalgaon Sugar Farm Ltd नाम से स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्टेड है। बीएसई पर इसकी मार्केट कैपिटल 26.69 करोड़ रु है। बता दें कि डील के तहत आरसीपी के पास रावलगांव शुगर फार्म के कई फेमस ब्रांड आ जाएंगे।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें -

संबंधित खबरें
End Of Feed