Sugar Stocks: चीनी शेयरों में तेजी, 3.5-8 फीसदी तक हुई कमाई, गन्ने के जूस से एथेनॉल बनाने पर लगी रोक हटाने का असर

Sugar Stocks Rises: द्वारिकेश शुगर का शेयर आज बीएसई (BSE) पर 5.3 फीसदी और सिंभावली शुगर्स में 8.3 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ। वहीं ईआईडी पैरी में 1.08 फीसदी और बलरामपुर चीनी मिल्स में 4.49 फीसदी की तेजी आई।

Sugar Stocks Rises

चीनी शेयरों में उछाल

मुख्य बातें
  • चीनी शेयरों में आई तेजी
  • गन्ने के जूस से एथेनॉल बनाने पर लगी रोक हटी
  • सरकार का जारी किया नया निर्देश

Sugar Stocks Rises: खाद्य मंत्रालय के एक नए आदेश के बाद, सोमवार को चीनी शेयरों जोरदार मजबूती आई। नए आदेश के तहत इथेनॉल के प्रोडक्शन के लिए गन्ने के जूस के उपयोग पर लगाए गए प्रतिबंध को हटा दिया गया है। इससे 2023-24 आपूर्ति वर्ष में ग्रीन फ्यूल प्रोडक्शन के लिए गन्ने के रस और बी-हेवी गुड़ दोनों की अनुमति मिल गई। सरकार ने इथेनॉल आपूर्ति वर्ष (ईएसवाई) 2023-24 में इथेनॉल उत्पादन के लिए गन्ने के रस या चीनी सिरप के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया था। इस फैसले का ऐलान 07 दिसंबर को किया गया था। मगर कुछ ही दिन में सरकार ने इस फैसले को बदल दिया।

ये भी पढ़ें - Sahara Maritime GMP: सहारा मैरीटाइम का आईपीओ हो गया फुल सब्सक्राइब, जानें प्राइस बैंड से जीएमपी तक की डिटेल

किन-किन शेयरों में आई तेजी

द्वारिकेश शुगर का शेयर आज बीएसई (BSE) पर 5.3 फीसदी और सिंभावली शुगर्स में 8.3 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ। वहीं ईआईडी पैरी में 1.08 फीसदी और बलरामपुर चीनी मिल्स में 4.49 फीसदी की तेजी आई।

ये चीनी शेयर भी हुए मजबूत

  • धामपुर शुगर : 5.38 फीसदी
  • राणा शुगर्स : 3.79 फीसदी
  • श्री रेणुका शुगर्स : 4.75 फीसदी
  • मवाना शुगर्स : 3.64 फीसदी
  • डालमिया भारत शुगर : 3.47 फीसदी
  • बजाज हिंदुस्तान शुगर : 6.29 फीसदी

सरकार का नया निर्देश

सभी चीनी मिलों और डिस्टिलरीज को जारी एक निर्देश में मंत्रालय ने कहा कि तेल विपणन कंपनियां (ओएमसी) 2023-24 आपूर्ति वर्ष के लिए प्रत्येक को गन्ना रस और बी भारी गुड़-आधारित इथेनॉल का संशोधित आवंटन जारी करेंगी। संशोधित कॉन्ट्रैक्ट्स के प्लेसमेंट के बाद ओएमसी को खाद्य मंत्रालय को सूचित करने के लिए कहा गया है।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर शेयरों के रिटर्न की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited