Sugar Stocks: चीनी शेयरों में तेजी, 3.5-8 फीसदी तक हुई कमाई, गन्ने के जूस से एथेनॉल बनाने पर लगी रोक हटाने का असर

Sugar Stocks Rises: द्वारिकेश शुगर का शेयर आज बीएसई (BSE) पर 5.3 फीसदी और सिंभावली शुगर्स में 8.3 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ। वहीं ईआईडी पैरी में 1.08 फीसदी और बलरामपुर चीनी मिल्स में 4.49 फीसदी की तेजी आई।

चीनी शेयरों में उछाल

मुख्य बातें
  • चीनी शेयरों में आई तेजी
  • गन्ने के जूस से एथेनॉल बनाने पर लगी रोक हटी
  • सरकार का जारी किया नया निर्देश

Sugar Stocks Rises: खाद्य मंत्रालय के एक नए आदेश के बाद, सोमवार को चीनी शेयरों जोरदार मजबूती आई। नए आदेश के तहत इथेनॉल के प्रोडक्शन के लिए गन्ने के जूस के उपयोग पर लगाए गए प्रतिबंध को हटा दिया गया है। इससे 2023-24 आपूर्ति वर्ष में ग्रीन फ्यूल प्रोडक्शन के लिए गन्ने के रस और बी-हेवी गुड़ दोनों की अनुमति मिल गई। सरकार ने इथेनॉल आपूर्ति वर्ष (ईएसवाई) 2023-24 में इथेनॉल उत्पादन के लिए गन्ने के रस या चीनी सिरप के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया था। इस फैसले का ऐलान 07 दिसंबर को किया गया था। मगर कुछ ही दिन में सरकार ने इस फैसले को बदल दिया।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

किन-किन शेयरों में आई तेजी

द्वारिकेश शुगर का शेयर आज बीएसई (BSE) पर 5.3 फीसदी और सिंभावली शुगर्स में 8.3 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ। वहीं ईआईडी पैरी में 1.08 फीसदी और बलरामपुर चीनी मिल्स में 4.49 फीसदी की तेजी आई।

संबंधित खबरें
End Of Feed