होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

RITES को बांग्लादेश रेलवे से मिला 200 पैसेंजर कोच सप्लाई करने का ऑर्डर, शेयर 3.3 फीसदी हुआ मजबूत

RITES Share Price: राइट्स का शेयर मंगलवार को 3.3 फीसदी मजबूत हुआ। बीएसई पर कंपनी का शेयर 715.95 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह 720.05 रु पर खुला और कारोबार के अंत में 23.75 रु या 3.32 फीसदी की तेजी के साथ 739.70 रु पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान ये शेयर 756.90 रु तक ऊपर गया।

RITES Share PriceRITES Share PriceRITES Share Price

RITES को मिला पैसेंजर कोच सप्लाई करने का ऑर्डर

मुख्य बातें
  • RITES को बांग्लादेश रेलवे से मिला ऑर्डर
  • शेयर 3.3 फीसदी हुआ मजबूत
  • करेगी 200 पैसेंजर कोच की सप्लाई

RITES Share Price: सरकारी कंपनी राइट्स लिमिटेड को पड़ोसी देश बांग्लादेश से ट्रेन के 200 ब्रॉड-गेज पैसेंजर कोच सप्लाई करने का ऑर्डर मिला है। इसके लिए राइट्स ने बांग्लादेश रेलवे के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट किया है। राइट्स लिमिटेड की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि इंडियन रेलवे की एक्सपोर्ट यूनिट राइट्स को 111.26 मिलियन डॉलर (लगभग 915 करोड़ रुपये) का कॉन्ट्रैक्ट मिला है, जिसकी फंडिंग यूरोपियन इंवेस्टमेंट बैंक करेगा। राइट्स सप्लाई के अलावा कॉन्ट्रैक्ट की शर्तों के अनुसार डिजाइन, स्पेयर पार्ट्स सपोर्ट और ट्रेनिंग में अपनी एक्सपर्टाइज प्रदान करेगी। इस घोषणा से मंगलवार को राइट्स का शेयर मजबूती के साथ बंद हुआ।

ये भी पढ़ें -

3.3 फीसदी मजबूत हुआ शेयर

राइट्स का शेयर मंगलवार को 3.3 फीसदी मजबूत हुआ। बीएसई पर कंपनी का शेयर 715.95 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह 720.05 रु पर खुला और कारोबार के अंत में 23.75 रु या 3.32 फीसदी की तेजी के साथ 739.70 रु पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान ये शेयर 756.90 रु तक ऊपर गया।

End Of Feed