RITES फिर से देगी डिविडेंड ! जानें कब हो सकती है रिकॉर्ड डेट और शेयर ने कितना दिया रिटर्न

RITES To Declare Dividend Stock: RITES Ltd ने शेयर बीएसई को दी गई जानकारी में बताया है कि कंपनी की बोर्ड मीटिंग 31 अक्टूबर को होगी । और उस मीटिंग में कंपनी फिर से डिविडेंड देने का ऐलान कर सकती है। बोर्ड से अप्रूवल होता है तो रिकॉर्ड डेट 8 नवंबर 2023 होगी।

RITES DIVIDEND

आरआईटीईएस

RITES To Declare Dividend Stock: नवरत्न कंपनी RITES Ltd एक बार फिर अपने निवेशकों के लिए डिविडेंड का ऐलान कर सकती है। पिछली बार कंपनी ने 1 शेयर पर 6 रुपये का डिविडेंड दिया था। कंपनी यह फैसला अपनी 31 अक्टूबर को होने वाली बोर्ड मीटिंग में ले सकती है। अगर कंपनी डिविडेंड का ऐलान करती है तो उसकी रिकॉर्ड डेट 8 नंवबर होगी।कंपनी के शेयरों ने पिछले एक महीने में 24 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है।

किन्हें मिलेगा डिविडेंड का फायदा

RITES Ltd ने शेयर बीएसई को दी गई जानकारी में बताया है कि कंपनी की बोर्ड मीटिंग 31 अक्टूबर को होगी । और उस मीटिंग में कंपनी फिर से डिविडेंड देने का ऐलान कर सकती है। बोर्ड से अप्रूवल होता है तो रिकॉर्ड डेट 8 नवंबर 2023 होगी। डिविडेंड का फायदा केवल उन्हीं लोगों को मिलेगा जिनका नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में 8 नवंबर तक रहेगा।

निवेशकों कों अच्छी कमाई

गुरुवार को बाजार बंद होने पर RITES Ltd के शेयर बीएसई पर 473.45 रुपये पर ट्रेड कर रहे थी। पिछले एक महीने के दौरान कंपनी के शेयर ने 24 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है।वहीं, 6 महीने पहले 37 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न मिल चुका है। कंपनी ने इससे पहले फरवरी में योग्य निवेशकों को 6 रुपये का डिविडेंड दिया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited