RK Swamy IPO: आरके स्वामी का आएगा IPO, जानें क्या करती है कंपनी
RK Swamy IPO: सेबी ने आरके स्वामी के आईपीओ कागजात के लिए 5 जनवरी 2024 को ऑब्जर्वेशन लेटर जारी किया। आईपीओ के तहत 215 करोड़ रुपये तक के ताजा इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे।
आरके स्वामी आईपीओ
RK Swamy IPO:मार्केटिंग सर्विसेज देने वाली कंपनी आरके स्वामी लिमिटेड (RK Swamy ) के आईपीओ को मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) की मंजूरी मिल गई है। आईपीओ के तहत 215 करोड़ रुपये तक के ताजा इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा प्रमोटरों और निवेशकों द्वारा 87 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS)के जरिए की जाएगी। तमिलनाडु स्थित कंपनी क्रिएटिव, मीडिया, डेटा एनालिटिक्स और रिसर्च सर्विसेज से जुड़ी हुई है।
ये है आईपीओ डिटेल
सेबी ने आरके स्वामी के आईपीओ कागजात के लिए 5 जनवरी 2024 को ऑब्जर्वेशन लेटर जारी किया। किसी भी कंपनी को आईपीओ लाने से पहले ऑब्जर्वेशन लेटर हासिल करना जरूरी है। SBI कैपिटल मार्केट्स, IIFL सिक्योरिटीज और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स इस इश्यू पर मर्चेंट बैंकर हैं। OFS के हिस्से के रूप में प्रमोटर श्रीनिवासन के स्वामी और नरसिम्हन कृष्णास्वामी में से प्रत्येक 17,88,093 इक्विटी शेयर बेचेंगे। कंपनी में प्रमोटरों की 84.44 फीसदी हिस्सेदारी है और बाकी हिस्सेदारी (15.56 फीसदी) बेचने वाले शेयरधारकों के पास है।
कहां होगा फंड का इस्तेमाल
आईपीओ के जरिए जुटाए गए फंड में से 87 करोड़ रुपये का यूज कंपनी वर्किंग कैपिटल के रूप में करेगी। इसके अलावा, 10.98 करोड़ का उपयोग डिजिटल वीडियो कंटेंट प्रोडक्शन स्टूडियो की स्थापना के लिए करने का प्लान है।इसके अलावा 33.34 करोड़ रुपये का उपयोग आईटी इन्फ्रॉस्ट्रक्चर के डेवलपमेंट में निवेश के लिए होगा। बाकी फंड का इस्तेमाल कंपनी दूसरी जरूरतों के लिए करेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
Budget 2025: आखिर 1 फरवरी को ही क्यों पेश किया जाता है बजट, कभी सोचा ? आज जान लीजिए जवाब
Indian Stock Market: ट्रम्प के राष्ट्रपति बनते ही लुढ़का भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स 800 अंक फिसला, आखिर क्यों आया भूचाल, जानिए 5 बड़े कारण
Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन ने 83 करोड़ रु में बेचा डुप्लेक्स अपार्टमेंट, 4 साल में कमाए 52 करोड़!
ELSS Funds: ELSS का डबल धमाल ! टैक्स बचाओ और शानदार रिटर्न पाओ, एक्सपर्ट की नजर से समझिए
Gold-Silver Price Today 21 January 2025: सोना-चांदी की कीमतों में फिर बदलाव, बढ़ी या घटी, जानें अपने शहर का भाव
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited