RK Swamy Ltd IPO: आरके स्वामी IPO पहले ही दिन हुआ पूरी तरह सब्सक्राइब, अप्लाई के लिए सिर्फ 2 दिन बचे
RK Swamy Ltd IPO: आरके स्वामी लिमिटेड IPO आज यानी 4 मार्च से खुल गया है। यह 6 मार्च 2024 को बंद होगा। मार्केटिंग कंपनी ने आरके स्वामी आईपीओ प्राइस बैंड ₹270 से ₹288 प्रति इक्विटी शेयर तय किया है।
RK Swamy Ltd IPO: आरके स्वामी आईपीओ ने खुलने के पहले दिन एक प्रभावशाली शुरुआत की, इसके खुदरा हिस्से को खुलने के पहले घंटे के भीतर पूरी तरह से सब्सक्राइब किया गया। आरके स्वामी आईपीओ के खुदरा निवेशकों के हिस्से को 2.26 गुना सब्सक्राइब किया गया है, गैर संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के हिस्से को 52% बुक किया गया है, और योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को अभी भी बुक किया जाना बाकी है। कर्मचारी भाग 16% सब्सक्राइब हुआ है।
आरके स्वामी लिमिटेड IPO आज यानी 4 मार्च से खुल गया है। यह 6 मार्च 2024 को बंद होगा। मार्केटिंग कंपनी ने आरके स्वामी आईपीओ प्राइस बैंड ₹270 से ₹288 प्रति इक्विटी शेयर तय किया है। कंपनी का टारगेट अपने बुक बिल्ड इश्यू से ₹ 423.56 करोड़ जुटाने का है, जो नए इश्यू और बिक्री के लिए ऑफर (ओएफएस) का मिश्रण है। कंपनी का लक्ष्य नए शेयर जारी करके 173 करोड़ रुपये जुटाने का है जबकि बाकी 250.56 करोड़ रुपये ओएफएस के लिए आरक्षित हैं। आरके स्वामी आईपीओ सदस्यता खुलने की तारीख से पहले, कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में व्यापारियों के लिए उपलब्ध हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, आरके स्वामी आईपीओ जीएमपी (ग्रे मार्केट प्रीमियम) आज ₹58 है।
आरके स्वामी आईपीओ सदस्यता स्थिति
बोली लगाने के पहले दिन दोपहर 1:00 बजे तक सार्वजनिक निर्गम को 0.88 गुना अभिदान मिला जबकि इसका खुदरा हिस्सा 3.51 गुना बुक हुआ। एनआईआई सेगमेंट को 0.88 गुना सब्सक्राइब किया गया था।
क्या करती है कंपनी
कंपनी मीडिया, डेटा एनालिटिक्स के लिए सिंगल विंडो सॉल्यूशन और मार्केट रिसर्च सेवाएं मुहैया कराती है। कंपनी इस फील्ड में करीब 50 सालों से काम कर रही है। वित्त वर्ष 2023 के दौरान, आरके स्वामी ने विभिन्न मीडिया आउटलेट्स पर ग्राहकों की ओर से 818 से अधिक क्रिएटिव कैंपेन जारी किए।
कंपनी के कई ग्राहकों में आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी लिमिटेड, सेरा सेनेटरीवेयर लिमिटेड, डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज लिमिटेड, ई.आई.डी. शामिल हैं।
डिस्क्लेमर: यहां पर सिर्फ आईपीओ से जुड़ी जानकारी दी गई है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Tim...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited