Reliance Power Share Price: अनिल अंबानी की एक और कंपनी हुई कर्ज फ्री, समय से पहले चुका दिया 485 करोड़ रु का लोन; शेयर में अपर सर्किट

Reliance Power Share Price: रोजा पावर ने शून्य-ऋण की स्थिति हासिल कर ली है और निर्धारित समय से पहले ही 1,318 करोड़ रुपये का भुगतान करके अपने बकाया ऋण का पूर्ण निपटान कर लिया है। रोजा पावर ने सितंबर में वर्डे पार्टनर्स को 833 करोड़ रुपये भुगतान किया था। रोजा पावर उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के निकट रोजा गांव में 1,200 मेगावाट का कोयला आधारित ताप विद्युत संयंत्र संचालित करती है।

reliance power, rosa power, thermal power plant, anil ambani, anil ambani reliance power

अनिल अंबानी।

Reliance Power Share Price: रिलायंस पावर की इकाई रोजा पावर सप्लाई कंपनी ने सिंगापुर स्थित कर्जदाता वर्डे पार्टनर्स को 485 करोड़ रुपये का और कर्ज चुका दिया है। रोजा पावर अब कर्ज-मुक्त कंपनी बन गई है। अनिल अंबानी का रिलायंस ग्रुप कर्ज खत्म करने के फोकस में यह अहम है। कंपनी ने बयान में कहा कि इसके साथ ही, रोजा पावर ने शून्य-ऋण की स्थिति हासिल कर ली है और निर्धारित समय से पहले ही 1,318 करोड़ रुपये का भुगतान करके अपने बकाया ऋण का पूर्ण निपटान कर लिया है। रोजा पावर ने सितंबर में वर्डे पार्टनर्स को 833 करोड़ रुपये भुगतान किया था।

यह भी पढ़ें: अक्टूबर में 20 प्रतिशत महंगी हुई घर पर पकाई जाने वाली वेज थाली, सब्जियों की कीमतों ने बढ़ाया दाम

रोजा पावर का कहां है प्लांट

रोजा पावर उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के निकट रोजा गांव में 1,200 मेगावाट का कोयला आधारित ताप विद्युत संयंत्र संचालित करती है।

Reliance Power Share Price History

इस बीच, रिलायंस पावर स्टॉक शुक्रवार को 5 फीसदी चढ़कर 45.76 रुपये पर पहुंच गया। इसके पहले यह 6 नवंबर को भी अपर सर्किट पर 43.47 रुपये पर बंद हुआ था। 4 अक्टूबर 2024 को शेयर 54.25 रुपये तक गया था। इस लिहाज से शेयर अब भी 52 वीक हाई से नीचे कारोबार कर रहा है। बीते साल नवंबर महीने में शेयर की कीमत 19.36 रुपये के निचले स्तर तक आ गई थी।

रिलायंस पावर के बारे में

रिलायंस पावर लिमिटेड, रिलायंस ग्रुप का एक हिस्सा है, जो भारत की अग्रणी निजी क्षेत्र की बिजली उत्पादन और कोयला संसाधन कंपनी है। कंपनी के पास निजी क्षेत्र में पावर प्रोजेक्ट का सबसे बड़ा पोर्टफोलियो है। ये कोयला, गैस, हाइड्रो और नवीकरणीय ऊर्जा पर आधारित है, जिसमें 5,300 मेगावाट का कमीशन पोर्टफोलियो है।

पहले भी समय से चुकता किया था लोन

इससे पहले रोजा पावर ने सितंबर में वर्डे पार्टनर्स को 850 करोड़ रुपये के कर्ज का समय से पहले भुगतान कर दिया था। कंपनी का टारगेट था कि अगली तिमाही में अपने बकाया कर्ज का निपटान कर देगा, और चालू वित्त वर्ष के अंत से पहले इस प्रक्रिया को पूरी कर लेगा, जो कि कंपनी ने कर दिखाया है।

डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited