Reliance Power Share Price: अनिल अंबानी की एक और कंपनी हुई कर्ज फ्री, समय से पहले चुका दिया 485 करोड़ रु का लोन; शेयर में अपर सर्किट

Reliance Power Share Price: रोजा पावर ने शून्य-ऋण की स्थिति हासिल कर ली है और निर्धारित समय से पहले ही 1,318 करोड़ रुपये का भुगतान करके अपने बकाया ऋण का पूर्ण निपटान कर लिया है। रोजा पावर ने सितंबर में वर्डे पार्टनर्स को 833 करोड़ रुपये भुगतान किया था। रोजा पावर उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के निकट रोजा गांव में 1,200 मेगावाट का कोयला आधारित ताप विद्युत संयंत्र संचालित करती है।

अनिल अंबानी।

Reliance Power Share Price: रिलायंस पावर की इकाई रोजा पावर सप्लाई कंपनी ने सिंगापुर स्थित कर्जदाता वर्डे पार्टनर्स को 485 करोड़ रुपये का और कर्ज चुका दिया है। रोजा पावर अब कर्ज-मुक्त कंपनी बन गई है। अनिल अंबानी का रिलायंस ग्रुप कर्ज खत्म करने के फोकस में यह अहम है। कंपनी ने बयान में कहा कि इसके साथ ही, रोजा पावर ने शून्य-ऋण की स्थिति हासिल कर ली है और निर्धारित समय से पहले ही 1,318 करोड़ रुपये का भुगतान करके अपने बकाया ऋण का पूर्ण निपटान कर लिया है। रोजा पावर ने सितंबर में वर्डे पार्टनर्स को 833 करोड़ रुपये भुगतान किया था।

रोजा पावर का कहां है प्लांट

रोजा पावर उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के निकट रोजा गांव में 1,200 मेगावाट का कोयला आधारित ताप विद्युत संयंत्र संचालित करती है।

End Of Feed