Rozgar Mela: पीएम मोदी ने रोजगार मेले में 1 लाख से अधिक युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र, कही ये बात

Rozgar Mela: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 1 लाख से अधिक युवाओं को नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र वितरित किए। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार तेजी से भर्ती प्रक्रिया पूरी कर रही है।

Rozgar Mela: रोजगार मेले के तहत पीएम मोदी ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिये सरकारी विभागों में नवनियुक्त 1 लाख से अधिक युवकों को नियुक्ति पत्र बांटे। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि आज 1 लाख से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। आपने कड़ी मेहनत से ये सफलता हासिल की है। मैं आप सभी को और आपके परिवारों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। युवाओं को भारत सरकार में नौकरी देने का अधिकार लगातार तेज गति से चल रहा है। पहले की सरकारों में नौकरी के लिए विज्ञापन जारी होने से लेकर नियुक्ति पत्र देने तक बहुत लंबा समय लग जाता था। इस देरी का फायदा उठाकर उस दौरान रिश्वत का खेल भी जमकर होता था। हमने भारत सरकार में भर्ती की प्रक्रिया को अब पूरी तरह पारदर्शी बना दिया है। पीएम मोदी इसी कार्यक्रम में नई दिल्ली में बनने वाले 'कर्मयोगी भवन' के प्रथम चरण की आधारशिला भी रखी। मिशन कर्मयोगी के तहत जितने भी कार्य होंगे इस परिसर में उन सभी के बीच सहयोग और तालमेल को बढ़ावा दिया जाएगा।

सरकार का तेजी से भर्ती प्रक्रिया पर जोर है- पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि इतना ही नहीं, सरकार का बहुत जोर है कि भर्ती प्रक्रिया एक तय समय के भीतर पूरी कर ली जाए। इससे हर युवा को अपनी योग्यता साबित करने का समान अवसर मिलने लगा है। आज हर युवा के मन में विश्वास है कि वो कड़ी मेहनत और अपनी प्रतिभा के दम पर अपनी जगह बना सकता है। 2014 के बाद से ही हमारा प्रयास रहा है कि नौजवानों को भारत सरकार के साथ जोड़कर उन्हें राष्ट्रनिर्माण का सहभागी बनाएं। आज दिल्ली में एक इंटीग्रेटेड ट्रेनिंग कॉम्प्लेक्स का भी शिलान्यास हुआ है। मुझे विश्वास है कि नए ट्रेनिंग कॉम्प्लेक्स से capacity building की हमारी पहल को और मजबूती मिलेगी।

रोजगार मेले से रेलवे में भी हो रही हैं नियुक्तियां

पीएम मोदी ने कहा कि आज इस रोजगार मेले के द्वारा भारतीय रेलवे में भी नियुक्तियां हो रही हैं। भारतीय रेलवे आज एक बहुत बड़े ट्रांसफॉर्मेशन के दौर से गुजर रहा है। इस दशक के अंत तक भारतीय रेलवे का पूरी तरह कायाकल्प होने जा रहा है।

End Of Feed