Rozgar Mela: धनतेरस के दिन खुद PM मोदी देंगे 75000 लोगों को सरकारी नौकरी, इन पदों पर होगी नियुक्ति
Rozgar Mela: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं को शनिवार को बड़ी खुशी मिलने वाली है। पीएमओ की ओर से बताया गया है कि सरकार डेढ़ साल में 10 लाख सरकारी नौकरियां देगी।
Rozgar Mela: खुद PM मोदी देंगे 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी, इन पदों पर होगी नियुक्ति
- धनतेरस के दिन PM 75 हजार लोगों को अपॉइंटमेंट लेटर देंगे।
- तेजी से नियुक्ति के लिए चयन प्रक्रिया सरल की गई है।
- इसे तकनीकी रूप से भी सक्षम बनाया गया है।
नई दिल्ली। अगर आप भी कोई अच्छी नौकरी ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए राहत भरी खबर है। 22 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) बड़ा दिवाली गिफ्ट (Diwali Gift) देने जा रहे हैं। जी हां, खुद पीएम मोदी 10 लाख लोगों को नौकरी देंगे। इस नियुक्ति अभियान को 'रोजगार मेला' (Rozgar Mela) नाम दिया गया है। इस साल धनतेरस 2022 (Dhanteras 2022) का त्योहार देश के युवाओं के लिए बेहद अहम होने वाला है क्योंकि पीएम शनिवार को 75,000 नवनियुक्त युवाओं को अपॉइंटमेंट लेटर सौपेंगे।
युवाओं को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
संबंधित खबरें
इसकी जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने कहा कि प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए देश के युवाओं को संबोधित करेंगे। यह युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने और नागरिकों का कल्याण सुनिश्चित करने की पीएम मोदी की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।
जून में दिया था निर्देश
मालूम हो कि प्रधानमंत्री ने इसी साल जून में कई मंत्रालयों और विभागों को निर्देश दिया था कि वे मिशन मोड से 10 लाख पदों पर भर्तियां (Sarkari Naukri) करें। तब सभी सरकारी विभागों और मंत्रालयों में ह्यूमन रिसोर्स की स्थिति की समीक्षा की गई थी और इसके बाद यह निर्देश दिया था। प्रधानमंत्री के निर्देशों के अनुसार सभी मंत्रालय और विभाग मौजूदा रिक्तियों को भरने की दिशा में मिशन मोड में काम कर रहे हैं।
इन पदों पर होगी नियुक्ति
नए कर्मियों को भारत सरकार के 38 मंत्रालयों और विभागों में नियुक्त किया जाएगा। नई नियुक्त कर्मी अलग- अलग स्तरों पर सरकार में शामिल होंगे, जैसे- ग्रुप ए, ग्रुप बी (राजपत्रित), ग्रुप बी (अराजपत्रित) और ग्रुप सी। जिन पदों पर नियुक्तियां की जा रही हैं, उनमें सेंट्रल आर्म फोर्स कार्मिक, सब इंसपेक्टर, कांस्टेबल, एलडीसी, स्टेनो, पीए, इनकम टैक्स इंसपेक्टर, एमटीएस और अन्य शामिल हैं।
कैसे होंगी नियुक्तियां
इस संदर्भ में पीएमओ की ओर से कहा गया है कि ये नियुक्तियां मंत्रालयों और विभागों की ओर से खुद से या नियुक्ति एजेंसियों के माध्यम से मिशन मोड में की जा रही हैं। इन एजेंसियों में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC), कर्मचारी चयन आयोग (SSC) और रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) शामिल हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
बिजनेस डेस्क पर कार्यरत डिंपल अलावाधी की कारोबार के विषयों पर अच्छी पकड़ है। पत्रकारिता में 5 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली डिंपल की व्यापार में खा...और देखें
Budget 2025 Expectation For Indian Railways: हाई-स्पीड रेल, सेफ्टी और नई ट्रेनें, बजट 2025 में रेलवे के लिए क्या-क्या?
डोनाल्ड ट्रंप ने भेजा अंबानियों को बुलावा, शपथ ग्रहण में पहुंचेंगे मुकेश और नीता अंबानी
सिक्योरिटी फ्रॉड में फंसे HindenBurg के संस्थापक, गलत जानकारी देने का लगा है आरोप
SDF Productions Exports: नागपुर के संतरे और अल्फांसो मैंगो पल्प को ग्लोबल मार्केट में पहुंचा रही कोलकाता की कंपनी, नितिन गडकरी ने की तारीफ
Dollar vs Rupee Today Price: डॉलर के मुकाबले मजबूत होगा रुपया ! मगर नहीं जा पाएगा 85-86 के लेवल से ज्यादा नीचे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited