Rozgar Mela: धनतेरस के दिन खुद PM मोदी देंगे 75000 लोगों को सरकारी नौकरी, इन पदों पर होगी नियुक्ति

Rozgar Mela: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं को शनिवार को बड़ी खुशी मिलने वाली है। पीएमओ की ओर से बताया गया है कि सरकार डेढ़ साल में 10 लाख सरकारी नौकरियां देगी।

Rozgar Mela: खुद PM मोदी देंगे 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी, इन पदों पर होगी नियुक्ति

मुख्य बातें
  • धनतेरस के दिन PM 75 हजार लोगों को अपॉइंटमेंट लेटर देंगे।
  • तेजी से नियुक्ति के लिए चयन प्रक्रिया सरल की गई है।
  • इसे तकनीकी रूप से भी सक्षम बनाया गया है।

नई दिल्ली। अगर आप भी कोई अच्छी नौकरी ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए राहत भरी खबर है। 22 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) बड़ा दिवाली गिफ्ट (Diwali Gift) देने जा रहे हैं। जी हां, खुद पीएम मोदी 10 लाख लोगों को नौकरी देंगे। इस नियुक्ति अभियान को 'रोजगार मेला' (Rozgar Mela) नाम दिया गया है। इस साल धनतेरस 2022 (Dhanteras 2022) का त्योहार देश के युवाओं के लिए बेहद अहम होने वाला है क्योंकि पीएम शनिवार को 75,000 नवनियुक्त युवाओं को अपॉइंटमेंट लेटर सौपेंगे।

संबंधित खबरें

युवाओं को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

संबंधित खबरें

इसकी जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने कहा कि प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए देश के युवाओं को संबोधित करेंगे। यह युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने और नागरिकों का कल्याण सुनिश्चित करने की पीएम मोदी की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed