REIT & InvIT Investment: 2023 में रीट और इनविट में आया 11474 करोड़ रु का निवेश, जानें क्या हैं ये ऑप्शन

REIT & InvIT Investment In 2023: रीट और इनविट 2023 में पसंदीदा निवेश विकल्प बनकर उभरे हैं। इनके जरिये सालाना आधार पर 10 गुना अधिक 11,474 करोड़ रुपये जुटाए गए है।

REIT & InvIT Investment In 2023

2023 में रीट और इनविट में आया निवेश

मुख्य बातें
  • रीट और इनविट में जमकर आया फंड
  • 2023 में हुई 10 गुना बढ़ोतरी
  • जुटाए गए 11474 करोड़ रु

REIT & InvIT Investment In 2023: रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (REIT) या रीट और इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (InvIT) या इनविट 2023 में पसंदीदा निवेश विकल्प बनकर उभरे हैं और इसके जरिये सालाना आधार पर 10 गुना अधिक 11,474 करोड़ रुपये जुटाए गए है। क्लेरावेस्ट टेक्नोलॉजीज की को-फाउंडर मानकी पारुलेकर ने कहा कि रीट और इनविट द्वारा जुटाए जाने वाले फंड में 2024 में भी जोरदार वृद्धि देखने को मिलेगी। ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और निवेश को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कई नीतियों की शुरूआत (जैसे टैक्स इंसेंटिव्स और आसान निवेश मानदंड ) इसके मुख्य कारक हैं।

ये भी पढ़ें -

Top 5 Shares Of The Week: बीते हफ्ते 5 शेयरों ने दिया 83% तक रिटर्न, 5 दिन में ही निवेशकों की चमकी किस्मत

पहली छमाही में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद

मानकी पारुलेकर ने कहा है कि इस साल हमें मुद्रास्फीति में अपेक्षित गिरावट के कारण 2024 की पहली छमाही में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद है। ये स्थितियां उन निवेशकों के लिए अनुकूल हैं जो रीट और इनविट जैसे लॉन्ग टर्म अवसरों में निवेश करना चाहते हैं।

2021 में कितना आया था निवेश

आंकड़ो के अनुसार 2023 से पहले 2021 में इसके जरिये 17,641 करोड़ रुपये और 2020 में 29,715 करोड़ रुपये की धनराशि एकत्र की गई थी। रीट और इनविट भारतीय बाजार में नए निवेश कंसेप्ट हैं लेकिन अपने आकर्षक रिटर्न के कारण ये वैश्विक स्तर पर काफी लोकप्रिय ऑप्शन हैं।

इंडीग्रिड के चीफ एग्जेक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) हर्ष शाह ने कहा है कि भारतीय बाजारों में इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट्स की शुरुआत के बाद से रीट और इनविट ने इस नए निवेश क्षेत्र के बारे में निवेशक समुदाय को शिक्षित करने के लिए कई प्रयास किए हैं।

क्या हैं रीट और इनविट

रीट के तहत म्‍यूचुअल फंड की तरफ लोगों से पैसा जुटाकर रियल एस्‍टेट में लगाता है और होने वाली कमाई पर निवेशकों को रिटर्न देता है। इनविट भी इसी तरह का निवेश है। इसके मुनाफे का हिस्सा निवेशकों में लाभांश के तौर पर बांटा जाता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited