REIT & InvIT Investment: 2023 में रीट और इनविट में आया 11474 करोड़ रु का निवेश, जानें क्या हैं ये ऑप्शन

REIT & InvIT Investment In 2023: रीट और इनविट 2023 में पसंदीदा निवेश विकल्प बनकर उभरे हैं। इनके जरिये सालाना आधार पर 10 गुना अधिक 11,474 करोड़ रुपये जुटाए गए है।

2023 में रीट और इनविट में आया निवेश

मुख्य बातें
  • रीट और इनविट में जमकर आया फंड
  • 2023 में हुई 10 गुना बढ़ोतरी
  • जुटाए गए 11474 करोड़ रु

REIT & InvIT Investment In 2023: रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (REIT) या रीट और इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (InvIT) या इनविट 2023 में पसंदीदा निवेश विकल्प बनकर उभरे हैं और इसके जरिये सालाना आधार पर 10 गुना अधिक 11,474 करोड़ रुपये जुटाए गए है। क्लेरावेस्ट टेक्नोलॉजीज की को-फाउंडर मानकी पारुलेकर ने कहा कि रीट और इनविट द्वारा जुटाए जाने वाले फंड में 2024 में भी जोरदार वृद्धि देखने को मिलेगी। ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और निवेश को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कई नीतियों की शुरूआत (जैसे टैक्स इंसेंटिव्स और आसान निवेश मानदंड ) इसके मुख्य कारक हैं।

ये भी पढ़ें -

End Of Feed